By Shivakant Shukla Last Updated:
पॉपुलर एक्ट्रेस परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) टीवी शो 'जोधा अकबर' में 'जोधाबाई' और 'जग जननी मां वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की' में 'वैष्णो देवी' के रूप में अपने अभिनय से घर-घर में फेमस हैं। इसके अलावा भी परिधि कई फिल्मों व टीवी सीरियल्स का हिस्सा रही हैं, जिनमें 'तेरे मेरे सपने', 'रुक जाना नहीं', 'ये कहां आ गए हम', 'पटियाला बेब्स', 'ग्रीन', 'मीठी ईद' और कई अन्य शामिल हैं।
साल 2014 में 'रेडिफ' द्वारा उन्हें टॉप 10 टेलीविजन एक्ट्रेसेस में भी नॉमिनेट किया गया था। अब एक साक्षात्कार में परिधि ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। दिलचस्प बात यह है कि यह उनके पति ही थे, जिन्होंने उनकी इस जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
परिधि शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2009 में अहमदाबाद के बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से शादी की थी। इसके बाद साल 2016 में उन्हें एक बेटा हुआ। 'ईटाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में परिधि ने खुलासा किया कि टीनएज में उनके पास कभी भी कोई मजबूत करियर प्लानिंग नहीं थी। हालांकि, वह हमेशा सीक्रेट रूप से एक अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थीं। ऐसे में तन्मय से शादी के बाद ही उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी।
इसका खुलासा करते हुए परिधि ने कहा, ''टीनएज में मेरे पास करियर की कोई मजबूत प्लानिंग नहीं थी। हालांकि, मैं सीक्रेट तरीके से अभिनेत्री बनने की इच्छा रखती थी। एमबीए पूरा करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कॉर्पोरेट जगत वह नहीं है, जहां मैं होना चाहती थी। ऐसे में शादी के बंधन में बंधने के बाद ही मैंने अपने सपनों को एक मौका दिया।''
बता दें कि परिधि ने 2009 में तन्मय से शादी की और साल 2010 में उन्होंने शो 'तेरे मेरे सपने' से टीवी में डेब्यू किया था। परिधि ने बताया कि उनके पति तन्मय ने एक अभिनेत्री के रूप में उनकी जर्नी शुरू करने में उनका बहुत सपोर्ट किया और उनकी इच्छा को वास्तविकता में बदल दिया। लविंग वाइफ ने कहा,''मेरे पति के अटूट सपोर्ट ने मुझे विश्वास की छलांग लगाने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निरंतर प्रेरणा और मेरी क्षमताओं में विश्वास ने मुझे अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया। मैं एक अभिनेत्री के रूप में अपनी जर्नी का श्रेय उन्हें देती हूं।''
उसी बातचीत में परिधि (जो लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं और उनके काफी फैंस भी हैं) उन्होंने बताया कि कैसे वह काम के प्रेशर को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि अपने बुरे दिनों के बारे में चिंता करने के बजाय वह पॉजिटिविटी और निगेटिविटी दोनों चीजों को समान रूप से अपनाती हैं।
उन्होंने अंत में कहा, ''मैं प्रेशर नहीं लेती और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हूं। मेरा ध्यान केवल अपनी उपलब्धियों के बजाय जर्नी और मैं जिस तरह की पर्सन बन रही हूं, उस पर भी रहता है। हालांकि, मैं अच्छे और बुरे दोनों दिनों का अनुभव करती हूं, जीवन को उसके सभी रूपों में अपनाना और आत्म-सुधार पर काम करना ही मुझे खुशी देता है।''
फिलहाल, परिधि के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।