By Shivakant Shukla Last Updated:
टेलीविजन कपल पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) ने हाल ही में अपने माता-पिता बनने की जर्नी शुरू की और 25 जुलाई 2023 को अपने जुड़वा बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) का अपने जीवन में स्वागत किया। सोशल मीडिया लवर होने के नाते दोनों ने प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद से लगातार अपने जीवन की झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं और अब चूंकि पंखुड़ी अपनी मॉम ड्यूटी में व्यस्त हैं, तो उन्होंने अपनी ब्रेस्टफीडिंग जर्नी के बारे में खुलकर बात की है।
'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वा बच्चों की मां होने और हर दिन एक नई चीज़ सीखने के बारे में खुलकर बात की। नई मांओं को जिस प्रेशर का सामना करना पड़ता है, उसके बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ''एक नई मां के रूप में ऐसी बहुत सी चीज़ें होती हैं, जिनसे आपको निपटना पड़ता है, क्योंकि आप अचानक एक नई दुनिया में कदम रखते हैं और स्तनपान आपकी मदरहुड जर्नी का सबसे आवश्यक हिस्सा है। हम एक समाज के रूप में बहुत सी चीज़ों को अधिक स्वीकार करने लगे हैं और मुझे नहीं लगता कि ब्रेस्टफीडिंग इससे अलग होना चाहिए।''
आगे विस्तार से बताते हुए पंखुड़ी अवस्थी ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक मां की पर्सनल चॉइस होनी चाहिए कि वह अपने बच्चे को सार्वजनिक रूप से दूध पिलाना चाहती है या नहीं। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि पहले महिलाओं को अपने बच्चों को अकेले में फीड कराने के लिए कहा जाता था और सवाल किया कि जब वे जर्नी कर रही होंगी, तो मांएं क्या करेंगी।
उन्होंने कहा, “यदि आप सार्वजनिक रूप से फीड कराने में सहज हैं, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। पहले महिलाओं को फीड कराने के लिए अंदर जाने या दीवार की ओर मुंह करने को कहा जाता था, लेकिन अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो आप क्या करते हैं? क्या आप बच्चे को दूध नहीं पिलाएंगी?”
हालांकि, पंखुड़ी ने कहा कि उन्होंने अपने वास्तविक जीवन में ब्रेस्टफीडिंग के लिए ऐसी चीजों का अनुभव नहीं किया है, क्योंकि उनके आस-पास के लोग हमेशा सहायक होते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों को जीवन भर इन मुद्दों का सामना करते देखा है और खुलासा किया कि उन्हें यह समझने में कठिनाई हो रही है कि अपने जुड़वा बच्चों को एक साथ ब्रेस्टफीडिंग कराने के बारे में क्या करना चाहिए।
पंखुड़ी ने कहा, “मैं बस इसे समझ रही हूं। दो बच्चों की देखभाल करना एक चुनौती है। आप उनसे एक ही समय में जागने या भूख लगने की उम्मीद नहीं कर सकते। मुझे निश्चित रूप से यह समझने में कठिनाई हो रही है कि इसके बारे में क्या करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मेरा परिवार और मेरे पति गौतम मेरे साथ हैं। अचानक एक नई दुनिया आ जाती है और आप बहुत सी चीज़ों से अभिभूत हो जाते हैं।”
पंखुड़ी ने बताया कि नई मांओं को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। नई मांओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार करते हुए पंखुड़ी ने कहा, “मैं ऐसे लोगों के आसपास रही हूं, जो इससे निपटते हैं। अब, मुझे आशा है कि लोग यह समझेंगे कि माता-पिता बनना बहुत कठिन काम है, न कि स्तनपान के बारे में अनावश्यक विचार दिमाग में लाना। यदि मांएं अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करा पाती हैं, तो वह खुद को दोषी महसूस करती हैं, लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि आपके शरीर में भी बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं।''
पिछले कुछ वर्षों में हमने स्तनपान को लेकर बहुत सारी गलत मानसिकताएं देखी हैं और ऐसा ही एक मुद्दा है जब लोग स्तनपान को सेक्सुअल रिलेशन से जोड़ते हैं। उसी पर विचार करते हुए पंखुड़ी ने बताया कि जब लोग ऐसा करते हैं, तो उन्हें यह बेहद अजीब लगता है। उन्होंने कहा, “मुझे यह बेहद अजीब लगता है। हम सभी का पालन-पोषण एक ही तरह से हुआ है। उन्होंने भी ऐसा ही किया है। ऐसा सोचना भी बेवकूफी है। स्तनपान और प्रसव से जुड़े सभी कलंकों को दूर करना महत्वपूर्ण है।''
Gautam Rode ने फादरहुड पर की बात, कहा- 'मेरा बेटा बहुत मुंह फुलाता है और बेटी एक्सप्रेशन क्वीन है' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, पंखुड़ी अवस्थी के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।