By Pooja Shripal Last Updated:
दिवंगत प्रसिद्ध भारतीय ग़ज़ल और प्लेबैक सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने 26 फरवरी 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिवंगत गायक ने 1980 में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 'आहट', 'मुकर्रर', 'तरन्नुम' और 'महफ़िल' जैसे एल्बम के साथ खुद को बेस्ट ग़ज़ल गायकों में से एक के रूप में स्थापित किया। इसके बाद फिल्ममेकर महेश भट्ट ने पंकज उधास को अपनी 1986 की फिल्म 'नाम' के लिए गाने के लिए कहा। इसके बाद गायक ने 'चिट्ठी आई है' को अपनी आवाज देकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की।
दिवंगत गायक को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार 'पद्म श्री' से भी सम्मानित किया गया था। जहां पंकज उधास ने अपनी सुरीली आवाज से दुनिया भर के लाखों लोगों के दिलों पर राज किया, वहीं उनके दिल पर एक नाम राज करता था और वह नाम था फरीदा। यहां हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में एक जमींदार परिवार में हुआ था। उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों को संगीत का शौक था, यही वजह है कि स्वाभाविक रूप से उनका रुझान भी संगीत की ओर था। जब वह संगीत सीख रहे थे और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें अपनी पत्नी फरीदा से प्यार हो गया था।
पंकज उधास की मुलाकात फरीदा से 1979 में उनके पड़ोसी के घर पर हुई थी, जिन्होंने उनके लिए एक मीटिंग की व्यवस्था की थी। जैसे ही उनकी नजरें मिलीं, वह तुरंत उनके प्यार में पड़ गए। पंकज को फरीदा की मुस्कान और सादगी बहुत पसंद थी। यह पहली नजर का प्यार था। उस दौरान फरीदा एक एयर होस्टेस थीं, जो 'एयर इंडिया' के लिए काम करती थीं। पहली मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन गए और अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे। उनकी दोस्ती और गहरे रिश्ते में बदल गई और उन्होंने अपने-अपने परिवारों को इसके बारे में बताने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं किया।
पंकज के परिवार को फरीदा के साथ रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन फरीदा के परिवार को यह मंजूर नहीं था। दोनों अलग-अलग धर्म से थे, ऐसे में फ़रीदा का परिवार उनके रिश्ते के ख़िलाफ़ था। जहां गायक का परिवार जमींदार हुआ करता था, वहीं फरीदा पारसी समुदाय से थीं। पारसी समुदाय के नियमों के अनुसार, अपने धर्म के बाहर शादी करने वाले व्यक्ति को आम तौर पर समुदाय द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता था।
वहीं, पंकज और फ़रीदा दोनों अपने रिश्ते को तब तक आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे, जब तक कि उनके परिवार इसके लिए सहमत न हों और अपना आशीर्वाद न दें। दोनों ने फैसला किया कि वे तभी शादी करेंगे, जब पंकज और फरीदा के माता-पिता इस पर सहमत होंगे। इसलिए, उन्होंने उसी का इंतजार किया और गायक तब तक अपने सिंगिंग करियर में भी स्थापित हो गए थे।
पंकज उधास ने 1980 में अपना पहला एल्बम 'आहट' जारी किया। अपने एल्बम की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड से प्रपोजल मिलने लगे और फिर, लगातार दो वर्षों तक उन्होंने दो और एल्बम जारी किए। पॉपुलैरिटी पाने और भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम बनने के बाद, पंकज ने फरीदा के पिता से एक बार फिर बात करने और उन्हें उनकी शादी के लिए मनाने का फैसला किया।
एक बार एक इंटरव्यू में पंकज उधास ने अपने ससुर से इसी मुलाकात का जिक्र किया था। फ़रीदा के पिता एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी थे और पंकज उनसे मिलने से पहले बहुत घबराए हुए थे। उस मुलाकात को याद करते हुए गजल गायक ने कहा था कि जब वह उनके पिता से मिलने गए, तो उन्होंने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी और आखिरकार उनकी शादी के लिए राजी हो गए। पंकज उधास ने कहा था, "उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि आप खुश रह सकते हैं तो आगे बढ़ें'।"
आख़िरकार, 11 फरवरी 1982 को पंकज उधास ने दोनों परिवारों के आशीर्वाद से अपनी लेडीलव फ़रीदा से शादी कर ली थी। चार साल के वैवाहिक आनंद के बाद दोनों ने 1986 में बड़ी बेटी नायब का वेलकम किया। उसके बाद 1995 में कपल का परिवार उनकी दूसरी बेटी रेवा के आने के बाद पूरा हो गया था।
पंकज उधास की बेटी नायब ने ओजस अधिया संग की है शादी, अनूप जलोटा समेत इन मेहमानों ने की थी शिरकत, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी सालों की कमाई से पंकज उधास ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है। उनके पास मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक पेडर रोड पर स्थित घर है, जिसका नाम 'हिलसाइड' है। 'एशियानेट न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज उधास की आलीशान हवेली की कीमत 25 करोड़ रुपए है।
'टाइम्स नाउ हिंदी' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंकज 'ऑडी ए6' (62 लाख रुपए), 'मित्सुबिशी लांसर' (7 लाख रुपए), 'हुंडई सैंट्रो' (4 लाख रुपए) और 1951 मॉडल 'फिएट' जैसी महंगी कारों के मालिक थे। जो 50 के दशक में देश की सबसे महंगी कारों में से एक थी।
बता दें पंकज उधास ने 7 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था और जब वह 11 साल के थे, तो उनके बड़े भाई ने उन्हें एक कार्यक्रम में गाने का मौका दिया। 11 साल के पंकज ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाना गाया था और हर कोई हैरान रह गया था। उनकी सिंगिंग के लिए उन्हें 51 रुपए मिले थे और तब से, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आने वाले सालों में पंकज उधास ने लाइव इवेंट में परफॉर्म करने और बॉलीवुड फिल्मों में गाने से हजारों लाखों की कमाई की।
फिल्मों, लाइव इवेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से अपनी वर्षों की कमाई के साथ, पंकज उधास ने अपने परिवार के लिए एक बड़ी संपत्ति बनाई है। हालांकि, पब्लिक डोमेन में उनकी नेट वर्थ की सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन 'टाइम्स नाउ न्यूज़' की रिपोर्ट के अनुसार, पंकज उधास की घर के अलावा, अनुमानित कुल संपत्ति 2023 में 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 15 करोड़ रुपए है।
फिलहाल, आपको पंकज उधास की लव स्टोरी के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।