अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे पर शेयर की अपनी बेटी वामिका और मां की अनदेखी तस्वीरें

हाल ही में, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां आशिमा शर्मा और बेटी वामिका की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे पर शेयर की अपनी बेटी वामिका और मां की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने जीवन की झलकियां फैस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने मदर्स डे के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी मां आशिमा शर्मा और बेटी वामिका कोहली नजर आ रही हैं।

anushka sharma

पहले ये जान लीजिए कि, अनुष्का शर्मा आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा एक एक्स आर्मी ऑफिसर हैं। वहीं, उनकी मां आशिमा शर्मा एक गृहिणी हैं। अनुष्का अपनी मां आशिमा के काफी क्लोज हैं। अनुष्का की प्रेग्नेंसी से लेकर उनके मां बनने तक के सफर में आशिमा ने उनका बहुत साथ दिया है। 

anushka

(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने अपने रिसेप्शन से मां और सासू मां संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा खास नोट)

अब बात करते हैं एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज की। दरअसल, 8 मई 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से अनुष्का ने अपनी मां और बेटी के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। अनुष्का द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में शर्मा परिवार की तीन पीढ़ियां दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस की मां आशिमा नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अनुष्का ने अपनी मां को हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद कहा है।

anushka

anushka

इन अनदेखी फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "हैप्पी मदर्स डे मां। विशेष रूप से पिछले साल और कुछ महीनों में मुझ पर नजर रखने और मेरे लिए इतना बड़ा समर्थन देने के लिए धन्यवाद। आपकी इच्छा शक्ति और शक्ति अभूतपूर्व है। आप हम सभी से बहुत प्यार करती हैं।"

anushka

(ये भी पढ़ें- दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुईं नीतू कपूर, बताया- 'वेंटिलेटर पर की थी आखिरी बार बात')

इससे पहले, अनुष्का शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने  रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर पिता अजय कुमार शर्मा के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि, कारगिल वॉर से जब उनके पिता का कॉल आता था, तो वो अपने बॉयफ्रेंड्स और स्कूल की बातें करने लगती थीं।

anushka

बकौल अनुष्का, ''कारगिल वाला फेज बहुत मुश्किल था। तब मैं बहुत छोटी थी, लेकिन अपनी मां को देखकर डरी रहती थी। वो हमेशा पूरे दिन न्यूज चैनल देखती रहती थीं और अपसेट हो जाती थीं। जब भी मरने वालों की संख्या बताई जाती थी, तब वो और ज्यादा दुखी हो जाती थीं। जब मेरे पिता फोन कॉल किया करते थे, तो वो बहुत ज्यादा नहीं बोल पाते थे और मैं अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड्स और बाकी चीजें उन्हें बताती रहती थी, बिना ये अहसास किए कि, वो जंग पर गए हुए हैं।''

anushka

(ये भी पढ़ें- बेटे नील के साथ पहला मदर्स डे मनाने पर बोलीं काजल अग्रवाल, कहा- 'उत्साहित हूं')

फिलहाल, हमें तो अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें बेहद आईं। वैसे, आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis