By Shivakant Shukla Last Updated:
भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के अध्यक्ष हैं। 'फोर्ब्स' के अनुसार, वह एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 91.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। बिजनेसमैन अपनी कंपनी को हर दिन नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। साल 2023 में पत्नी नीता अंबानी के बोर्ड से हटने के फैसले के बाद मुकेश ने अपने बच्चों को 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के बोर्ड में नियुक्त किया।
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के टॉप 10 मोस्ट रिचेस्ट पर्सन में शुमार हैं। 30 जून 2019 तक मुकेश और उनकी निजी कंपनियों की 'RIL' में 47.29% हिस्सेदारी थी, लेकिन सितंबर 2019 में यह बढ़कर 48.87% हो गई। अगर 'बिजनेस टाइम्स' की एक रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो मुकेश और उनकी पत्नी नीता के पास 'RIL' में 0.12% शेयर हैं। उनके तीनों बच्चे आकाश, ईशा व अनंत भी उनके फैमिली बिजनेस में शामिल हैं और सभी के पास 0.12% हिस्सेदारी है।
Anant-Radhika की प्री-वेडिंग पार्टी की इनसाइड झलकियां: ड्रोन शो में दिखाई गई कपल के 'वरमाला' की झलक...फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आकाश अंबानी और ईशा अंबानी 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम' के निदेशक हैं, जबकि अनंत अंबानी 'रिलायंस रिटेल वेंचर्स' के डायरेक्टर हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अंबानी परिवार के जिस सदस्य के पास 'RIL' में सबसे ज्यादा शेयर हैं, वह मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी हैं। अंबानी परिवार की मुखिया के पास 'RIL' में 0.24% हिस्सेदारी या 1.57 करोड़ शेयर हैं, जो उन्हें कंपनी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत शेयरधारक बनाता है।
अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी ने परिवार की धुरी बनकर अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए आदर्श उदाहरण स्थापित किया है। स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी एक सुपरवुमेन हैं, जो 80 के दशक के अंत में भी अपने जीवन का भरपूर आनंद लेते हुए अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरी तरह से मैनेज कर रही हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह अपने बच्चों मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर के लिए मार्गदर्शक हैं।
Radhika Merchant की ब्राइडल एंट्री में Mukesh Ambani हुए भावुक, Nita ने दी सांत्वना, देखें वीडियो
धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की प्रेम कहानी काफी प्रेरणादायक है। दोनों ने अपने जीवन के सभी उतार-चढ़ाव का डटकर सामना किया और अपना खुद का साम्राज्य बनाया। जामनगर की साधारण महिला कोकिलाबेन अंबानी न केवल अपने दिवंगत पति धीरूभाई अंबानी के सपनों के साथ खड़ी रहीं, बल्कि परिवार के मुखिया के रूप में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद अपने बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच समझौता भी कराया।
फिलहाल, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' की शेयरहोल्डर पॉलिसी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।