By Shivakant Shukla Last Updated:
'कैसी है ये यारियां' और 'इश्कबाज' जैसे टीवी शोज के जरिए अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) अपने बचपन के दोस्त और वर्तमान में सेना अधिकारी से साल 2020 में शादी करने के दो साल बाद अब काम पर वापस आ गई हैं। अभिनेत्री ने प्रतीक सहजपाल और पार्थ समथान के साथ एक म्यूजिक वीडियो के साथ वापसी की है।
नीति, इन दिनों अभिनेता और गायक सुयश राय के गाने पर एक वीडियो की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि, मैंने अपनी शादी के लिए विश्राम लिया, लेकिन सच्चाई यह है कि, मैं महामारी के कारण शूटिंग शुरू करने से बहुत डरी हुई थी।"
(ये भी पढ़ें- नीता अंबानी ने अनमोल-कृशा की शादी में पहना था ईशा अंबानी का हार, दिखा मां-बेटी का अटूट प्यार)
वह आगे कहती हैं, “लोग सोचते हैं कि, मैंने अपनी शादी के कारण ब्रेक लिया, लेकिन सच्चाई यह है कि, जब मेरी शादी हुई तो महामारी फैलने लगी और मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं। मैं मुंबई आने से डर रही थी, क्योंकि अगर मुझे संक्रमण हो गया, तो क्या होगा। पहली और दूसरी दोनों लहरों में यह डरावना था, क्योंकि लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे और मैं अपने लिए ऐसा नहीं चाहती थी।”
दो साल की छुट्टी लेने के बाद नीति अब सेट पर वापस आने को लेकर आश्वस्त हैं। वह कहती हैं, "अब मुझे समझ में आ गया है कि, अगर मुझे संक्रमण हो जाता है, तो यह उतना बुरा नहीं होगा।" उन्होंने कहा कि, "मुझे खुशी है कि, मैं एक आर्मी बैकग्राउंड से आती हूं, जहां सब कुछ इतना व्यवस्थित है, और आपको नकाब पहनना पड़ता है। मैं सुपर फिक्की हूं। यह बहुत से लोगों को परेशान करता है, लेकिन मुझे परवाह नहीं है, मुझे दिन के अंत में सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।"
(ये भी पढ़ें- शादी के बाद पहली बार साथ नजर आए विक्रांत मैसी-शीतल, 'सिंदूर-चूड़ा' फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस)
अपनी शादी के बाद से नीति कर्तव्यपरायणता से एक फौजी पत्नी होने की भूमिका निभा रही हैं। इस बारे में बात करते हुए नीति ने कहा कि, “मैं वेलफेयर सेंटर में जाती हूं और अपने रेजिमेंटल कर्तव्यों का पालन करती हूं, और अपनी जरूरत की हर चीज करती हूं। मेरे पति मेरे जीवन में एक आशीर्वाद हैं और मेरे हर फैसले का पुरजोर समर्थन करते हैं। वह मुझे मुंबई जाने और काम शुरू करने के लिए कहते हैं। वह इंडस्ट्री के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और प्यारे सवाल पूछते हैं। जैसे आपको 12 घंटे तक शूटिंग करनी है आदि। मेरे ससुराल वाले मेरे अपने माता-पिता की तुलना में मेरे काम के बारे में अधिक सहायक और उत्साहित हैं।''
महामारी के कारण केवल अपने माता-पिता और ससुराल वालों सहित चार लोगों के बीच शादी करने वाली नीति अभी भी एक भव्य शादी समारोह की मेजबानी करने की प्रतीक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, “हमारी एक खूबसूरत गुरुद्वारा शादी थी। हालांकि, यह छोटी थी। हमने सोचा करना तो है ही शादी, तो अभी कर लेते हैं। लेकिन, चूंकि परीक्षित की बहनें और मेरा परिवार विदेश में हैं और प्रतिबंधों के कारण अभी तक यात्रा नहीं कर पाए हैं, तो अपनी शादी के दो साल बाद भी हम एक उचित शादी समारोह की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
(ये भी पढ़ें- सारा ने भाई जेह के जन्मदिन पर शेयर कीं फैमिली फोटोज, बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां भी आईं सामने)
आइए एक नजर नीति और परीक्षित की लव स्टोरी पर डाल लेते हैं। दोनों एक-दूसरे को स्कूल टाइम से जानते हैं। दोनों का स्कूल आस-पास था और इनकी पहली मुलाकात आठवीं क्लास में हुई थी। उस समय दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ भी नहीं था, लेकिन स्कूल टाइम के बाद साल 2013 में दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती हो गई। यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 13 अगस्त 2020 को दोनों ने शादी रचा ली थी। शादी के बाद से ही दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ काफी एंजॉय कर रहे हैं।
फिलहाल, नीति अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। तो एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।