By Pooja Shripal Last Updated:
मां बनना हर औरत के लिए एक सुखद एहसास होता है। किसी भी महिला को तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक कि वह मां नहीं बन जाती। ऐसे में इन्फर्टिलिटी एक संवेदनशील विषय है, जिस पर ज्यादातर महिलाएं बोलने से बचती हैं। हालांकि, कुछ हस्तियां ऐसी हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। इन्हीं में से एक हैं बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani), जिन्होंने इस विषय पर बेझिझक बात की थी और बताया था उन्हें कहा गया था कि वह कभी मां नहीं बन पाएंगी।
हमेशा हंसती-मुस्कुराती हुई नजर आने वाली नीता अंबानी को उनके शालीन स्वभाव के लिए जाना जाता है। उन्हें देखकर लगता है कि शायद वह कभी दुख या मुश्किल वक्त से नहीं गुजरीं, लेकिन ऐसा नहीं है। उनके जीवन में एक पल ऐसा भी आया था, जब वह टूट गई थीं। दरअसल, अपने एक पुराने इंटरव्यू में नीता ने खुलासा किया था कि वह हमेशा से मां बनना चाहती थीं, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि वह मां नहीं बन सकतीं, तो वह टूट गई थीं।
साल 2011 में 'iDiva' की एक रिपोर्ट में नीता के इंटरव्यू का जिक्र था, जिसमें उन्होंने अपनी इन्फर्टिलिटी के बारे में बात की थी। नीता ने खुलासा करते हुए कहा था, "मेरी शादी के कुछ साल बाद मुझे डॉक्टरों ने बताया कि मैं कभी मां नहीं बन सकती। जबकि मैं मां बनना चाहती थी। जब मैं स्कूल में थी, तब भी मैंने मां के बारे में लंबा निबंध लिखा था, जिसका टाइटल था- 'जब मैं मां बनूंगी...' और जब मैं 23 साल की उम्र की थी, तो मुझे कहा गया कि मैं कंसीव नहीं कर पाऊंगी। यह सुनकर मैं टूट गई थी। हालांकि, मेरी सबसे करीबी दोस्त डॉ फ़िरुज़ा पारिख की मदद से मैंने जुड़वा बच्चों (ईशा-आकाश) को जन्म दिया!"
ईशा अंबानी के बचपन की तस्वीरें, जुड़वा भाई आकाश अंबानी के साथ है खास बॉन्डिंग, देखें तस्वीरें
हालांकि, आईवीएफ के जरिए जन्मे उनके दोनों जुड़वा बच्चों का जन्म सातवें महीने में ही हो गया था, लेकिन खुशी की बात यह थी कि ईशा और आकाश के जन्म के तीन साल बाद नीता अंबानी ने नेचुरली कंसीव किया था और अपने तीसरे बच्चे अनंत अंबानी की मां बनी थीं। हालांकि, इस प्रेग्नेंसी में उनका वजन काफी बढ़ गया था, जिससे वह थोड़ी परेशान हो गई थीं, लेकिन इस बारे में उन्होंने कहा था कि वह नेचुरली मां बनने के बाद खुश थीं।
एक बार ईशा अंबानी ने भी इस बारे में बात की थी और बताया था कि वह और उनके जुड़वा भाई आकाश आईवीएफ बेबी हैं। 'वोग' के साथ एक इंटरव्यू में ईशा अंबानी ने कहा था, “मैं और मेरे जुड़वा भाई आकाश आईवीएफ बेबी हैं। शादी के सात साल बाद आखिरकार जब मेरी मां ने हमें पाया, तो वह मां बनने की अपनी इस लाइफ को पूरी तरह जीना चाहती थीं। उन्होंने अपना सारा वक्त हमारी परवरिश में लगा दिया और जब हम पांच साल के हो गए, तब वह काम पर वापस चली गईं, लेकिन तब भी वह टाइगर मॉम थीं।''
इसके अलावा, नीता ने एक बार अपने बच्चों की परवरिश पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “जब मेरे बच्चे छोटे थे, तो मैं उन्हें स्कूल की कैंटीन में खर्च करने के लिए हर शुक्रवार को 5 रुपए देती थी। एक दिन मेरा छोटा बेटा अनंत मेरे बेडरूम में दौड़ता हुआ आया और उसने 5 के बदले 10 रुपए देने की मांग की। जब मैंने उससे सवाल किया, तो उसने कहा कि स्कूल में उसके दोस्तों ने जब भी उसे पांच रुपए का सिक्का निकालते हुए देखा, तो हंस पड़े कि 'अंबानी है या भिखारी'! उस समय मैं और मुकेश हंसे बिना नहीं रह सके थे।'' पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, नीता अंबानी की मुश्किल प्रेग्नेंसी के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।