By Pooja Shripal Last Updated:
भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी धाक है। उन्हें उनके बिजनेस में तरक्की और एशिया के सबसे धनी लोगों में से एक होने के अलावा, उनके परोपकारी कार्यों और करोड़ों के दान के लिए भी जाना जाता है। खैर, हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी और बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज (स्टेट डिनर) में हिस्सा लिया, जहां कपल ने अपने इंडियन ट्रेडिशनल लुक से देशवासियों का दिल जीत लिया।
22 जून 2023 को 'व्हाइट हाउस' में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित हुए स्टेट डिनर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी व्हाइट हाउस के अंदर कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान, नीता ने गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया था। वहीं, मुकेश ब्लैक कलर के सूट में फॉर्मल लुक में नजर आए।
नीता अंबानी ने अपने 'स्टेट डिनर' लुक को मोती की थी-लेयर्ड माला, मिनिमल मेकअप, स्टड इयररिंग्स, कड़े, पोटली बैग और गजरे से सजे बन के साथ कंप्लीट किया था। बिंदी उनके इंडियन लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी और इसमें कोई शक नहीं कि इंडियन अटायर में नीता बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जैसे ही स्टेट डिनर से उनका वीडियो सामने आया, वैसे ही फैंस ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी। एक नेटिजन ने लिखा, "दुनिया में कोई दूसरी ड्रेस साड़ी की सुंदरता को मैच नहीं कर सकती।" वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, "अंबानी के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि वे अपनी भारतीय विरासत को प्रदर्शित करने से नहीं कतराते। साड़ी की भव्यता, उफ्फ़।" यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स। Nita Ambani ने 'श्रीनाथजी' की पेंटिंग देखते ही उतारी सैंडल, कहा- 'ये तो मैं अपने मंदिर में रखूंगी', तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वाशिंगटन के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित हुए स्टेट डिनर की बात करें, तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी व फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने होस्ट किया था, जिसमें 400 मेहमान शामिल हुए थे। इस राजकीय रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय लोगों में सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, आनंद महिंद्रा और इंद्रा नूई का नाम शामिल है।
फिलहाल, इंटरनेशनल लेवल पर भी जिस तरह से नीता अंबानी ने अपने कल्चर को प्रेजेंट किया, उसने भारतीयों को गर्व से भर दिया। खैर, आपको उनका यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।