Nita Ambani ने 'NMACC' की पहली एनिवर्सरी पर पहनी बनारसी साड़ी, जिसे बनाने में लगे हैं 40 दिन

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' की पहली एनिवर्सरी के मौके पर बिजनेसवुमेन नीता अंबानी पिंक कलर की बनारसी साड़ी में नजर आईं। आइए आपको उनकी साड़ी की खासियत बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Nita Ambani ने 'NMACC' की पहली एनिवर्सरी पर पहनी बनारसी साड़ी, जिसे बनाने में लगे हैं 40 दिन

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) निस्संदेह एक पॉवरफुल महिला हैं, जो न केवल अपनी बिजनेस स्किल के लिए बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। नीता अंबानी अपने फैशन से लोगों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। 'नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' की पहली वर्षगांठ के दौरान भी नीता ने साड़ी में अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का दिल जीत लिया।

'एनएमएसीसी' की सालगिरह पर नीता अंबानी ने पहनी बनारसी साड़ी

'NMACC' की पहली वर्षगांठ के लिए नीता अंबानी ने 'स्वदेश' के कारीगरों द्वारा तैयार की गई पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी। साड़ी गोल्डन ज़री और शहतूत रेशम से बुनी गई थी। साड़ी पर हर तरफ गोल्डन कोनिया मोटिफ्स थे, जो इसे शाही लुक दे रहे थे। हालांकि, 'स्वदेश' के अनुसार, यह गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी असाधारण थी, जिसे तैयार करने में पूरे 40 दिन लगे थे। उन्होंने अपनी पारंपरिक साड़ी को पिंक ब्लाउज के साथ जोड़ा था, जिसमें आस्तीन के बॉर्डर पर स्टोन वर्क किया गया था।

nita ambani

अपनी बनारसी साड़ी के साथ नीता अंबानी ने एक स्लीक स्टेटमेंट नेकपीस पहना था, जिसमें सामने की तरफ गणेश की आकृति थी और छोटे-छोटे मोतियों से सजाया गया था। उन्होंने अपने नेकलेस को मैचिंग इयररिंग्स और एक स्टाइलिश लाल रंग की चूड़ी के साथ जोड़ा था। हल्के आईशैडो, गुलाबी टोन वाली लिपस्टिक, साइड-पार्टेड खुले बाल और गुलाबी बिंदी सहित मेकअप के हल्के टच ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे।

nita ambani

जब नीता अंबानी ने पहनी करोड़ों की कीमत वाली मुगल बादशाह की कलगी

'71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता' में नीता अंबानी को उनके परोपकारी कार्यों के लिए 'मानवतावादी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, यह उस दिन का उनका लुक था, जिसने हमारा दिल जीत लिया था। इवेंट के लिए नीता ने ब्लैक कलर की हथकरघा साड़ी पहनी थी, जिसे 'स्वदेश' ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के सहयोग से तैयार किया था।

काली साड़ी हर तरफ सिल्वर पैटर्न के साथ आई थी। इसके साथ, नीता ने इयररिंग्स और चूड़ी की एक क्लासी जोड़ी चुनी थी। हालांकि, जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा, वह था उनका बाजूबंद। इंस्टा पेज के अनुसार, बाजूबंद वास्तव में मुगल सम्राट शाहजहां की कलगी थी और इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए थी। कलगी के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

nita ambani

Mukesh Ambani-Nita Ambani ने अपनी 39वीं मैरिज एनिवर्सरी पर काटा था 6-टियर गोल्डन केक, देखें झलक

जब नीता अंबानी ने पहनी राधिका-अनंत के नाम के पहले अक्षरों की साड़ी

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट के लिए तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी की मेजबानी की थी। गुजरात में आयोजित इस सेरेमनी में नीता के हर लुक ने हमें इम्प्रेस कर दिया था। 'रिलायंस डिनर' के लिए नीता ने लाल रंग की कांचीपुरम साड़ी पहनी थी, जिसे 'स्वदेश' कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था। हालांकि, इसकी खासियत ये थी कि इसके बॉर्डर पर अनंत और राधिका के नाम के पहले अक्षर लिखे गए थे। 

nita ambani

nita ambani

Mukesh-Nita Ambani अनदेखे वीडियो में ग्रैंड चिल्ड्रेन संग खेलते आए नजर, रोमांटिक गाने पर किया डांस। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, 'एनएमएसीसी' की पहली सालगिरह पर नीता अंबानी के रॉयल लुक के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis