By Shivakant Shukla Last Updated:
बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) एक रियल फैशनिस्टा हैं, जो कभी भी अपने फैशन आउटिंग से सभी को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। चाहे उनका आउटफिट हो, फुटवियर हो या फिर बैग, वह हर चीज को यूनिक और लग्जरी ब्रांड से ही खरीदना पसंद करती हैं।
बीते दिनों, 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के लॉन्च पर नीता अंबानी के हर लुक ने सबका ध्यान खींचा था। इवेंट के तीसरे दिन, नीता ने कॉफी टेबल बुक 'इंडिया इन फैशन: द इंपैक्ट ऑफ इंडियन ड्रेस एंड टेक्सटाइल ऑन द फैशनेबल इमेजिनेशन' के लॉन्चिंग की शोभा बढ़ाई थी।
इवेंट के लिए नीता अंबानी ने फ्लोरल वाइट पैंट और मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना की जैकेट पहनी थी। सिल्क ऑर्गेंजा आउटफिट में मेस हैंड एम्ब्रॉयडरी के साथ जरदोजी फ्लोरल वर्क था। अपने खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ नीता अंबानी भीड़ में सबसे अलग दिख रही थीं। हालांकि, यह उनकी आर्म कैंडी थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
नीता ने अपने लुक को 'Foubourg Birkin 20 white matte alligator' हैंडबैग से कंप्लीट किया था। बैग का डिज़ाइन काफी यूनिक है, क्योंकि इसके बाहरी हिस्से में हैंगिंग वाली इमारत के आगे के हिस्से की छवि बनी है। बैग के बाहरी हिस्से को पांच कंट्रास्टिंग लेदर से डिज़ाइन किया गया है और बैग अपनी इन्हीं रेयर फीचर के कारण काफी पॉपुलर है। कुछ खोजबीन करने पर हमें पता चला कि बैग की कीमत 4,00,000 डॉलर यानी लगभग 3.2 करोड़ रुपए है।
नीता अंबानी को खूबसूरत आर्म कैंडीज कैरी करना बहुत पसंद है। नीता अंबानी के हैंडबैग अपनी भारी कीमत के लिए सुर्खियां बटोरने से कभी नहीं चूकते। 'Fendi' और 'Celine' से 'Hermes' तक, नीता के पास दुनिया के कुछ सबसे महंगे हैंडबैग हैं। हाल ही में, वह 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' (DAIS) के 19वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। समारोह के लिए नीता अंबानी ने एक पारंपरिक पिंक सलवार सूट चुना था, जिसे उन्होंने बेज कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था।
उन्होंने अपने लुक को शानदार 'Hermes Kelly Sellie' बैग से कंप्लीट किया था। मगरमच्छ की खाल वाले गोल्डन बैग में शोल्डर स्ट्रेप, ताला और चाबी थी। ये आर्म कैंडी वर्तमान में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी कीमत 1,073,494 डॉलर यानी लगभग 88 लाख 52 हजार रुपए है। एक बार नीता अंबानी 2.5 करोड़ का बैग लिए नजर आई थीं। इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
एक फैमिलीवुमेन होने के अलावा, नीता अंबानी को उनके व्यावसायिक कौशल और परोपकारी कार्यों के लिए पसंद किया जाता है। वह 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' की निदेशक हैं और 'रिलायंस फाउंडेशन', 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' की चेयरपर्सन और संस्थापक भी हैं। इन सबके अलावा, वह एक अच्छी डांसर भी हैं और कुल मिलाकर वह मल्टीटैलेंटेड हैं।
फिलहाल, आप नीता की खूबसूरत आर्म कैंडी के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।