By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) 'नीता मुकेश अंबानी संस्कृति केंद्र' (NMACC) के भव्य उद्घाटन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अंबानी परिवार तीन दिवसीय बड़े आयोजन के लिए कमर कस रहा है। बता दें कि उनके लिए सांस्कृतिक केंद्र का उद्देश्य भारतीय कलाओं को संरक्षित करना और बढ़ावा देना है। वे एक ऐसा मंच बनाना चाहते हैं, जो भारत और दुनिया भर के समुदायों को एक साथ लाकर टैलेंट को प्रोत्साहित कर सके।
हाल ही में, एक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें नीता अंबानी और ईशा अंबानी बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं। वीडियो ईशा और नीता द्वारा सांस्कृतिक केंद्र के भव्य उद्घाटन के लिए उलटी गिनती के साथ शुरू हो रहा है। इसमें हम भव्य केंद्र और उनके भव्य थिएटर की झलक भी देख सकते हैं, जिसमें 18 डायमंड बॉक्स और एक बेसपोक स्वारोवस्की सीलिंग है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अंबानी फैमिली के लिए सांस्कृतिक केंद्र बहुत मायने रखता है। नीता अंबानी को भारतीय कला और डांस, विशेष रूप से 'भरतनाट्यम' से प्यार है, जिसे उन्होंने छह साल की उम्र में सीखा था। यही मुख्य वजह है कि उन्होंने एक ऐसा स्थान बनाया है, जो कला के सामान्य सूत्र के माध्यम से समुदाय को बांधने की आशा करता है। यह भारत की गौरवशाली विरासत और परंपराओं के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि है।
इस प्रोजेक्ट पर नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी काम कर रही हैं। यह कलाकारों और आगंतुकों के लिए एक समावेशी केंद्र है। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और मजबूत प्रोग्रामिंग के साथ केंद्र के स्वरूप पर परिवार ने कड़ी मेहनत की है। ईशा अंबानी के बचपन की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें भी 'NMACC' के भव्य उद्घाटन की झलकियों का इंतजार है।