By Pooja Shripal Last Updated:
छोटे पर्दे के चर्चित कपल रहे निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) का विवाद एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, पिछले महीने करण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद पर निशा द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया था और निशा पर कई आरोप लगाए थे। अब निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन सभी आरोपों का खंडन किया है, साथ ही कहा है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से इस विवाद को खत्म करना चाहती हैं।
पहले ये जान लीजिए कि करण और निशा ने 24 नवंबर 2012 को शादी रचाई थी। दोनों एक बच्चे काविश के माता-पिता हैं। मई 2021 में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और एफआईआर भी दर्ज कराई थी। तब से दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि, अभी ये दोनों कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं। काविश फिलहाल अपनी मां निशा के साथ रहते हैं। वहीं, करण अपने बेटे काविश की कस्टडी लेना चाहते हैं।
निशा ने 12 सितंबर 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि करण उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने करण द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया। निशा ने कहा, "मैं मुझ पर लगाए गए आरोपों के लिए लोगों को जवाब देना चाहती हूं कि वे मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझने की गलती न करें। मैं अपने जीने के लिए और अपने बेटे की जरूरतों को पूरा करने के कामों में बिजी हूं। मैं यहां किसी पर हमला करने के लिए नहीं, बल्कि खुद को बचाने के लिए आई हूं, क्योंकि इसमें मेरा एक बच्चा शामिल है।''
पिछले महीने करण ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा पर उनके मुंहबोले भाई रोहित सेठिया के साथ रिलेशनशिप में होने का आरोप लगाया था। इस पर निशा ने ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “एक बार जब करण और मैं अलग हो गए हैं, तो मैं अपने निजी जीवन में जो कुछ भी करती हूं, वह उनके किसी काम का नहीं है और वह अपने जीवन में जो करते हैं वह मेरा नहीं है। करण ने मुझ पर आरोप लगाया है, लेकिन मैं उनकी हर बात के लिए जवाबदेह नहीं हूं।"
वहीं, काविश से करण को न मिलने देने पर निशा ने कहा, “वह कविश से मिलने के लिए हमेशा कानूनी सहारा ले सकते हैं। मैं कानूनी तौर पर काविश से करण की मुलाकातों के लिए तैयार थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। फिर वह बच्चे की पूरी कस्टडी चाहते थे।"
इसके साथ ही निशा ने कहा, "मैं इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहती हूं, क्योंकि इसमें एक बच्चा भी शामिल है। मैं करण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। उन्हें अपना जीवन जीना चाहिए और मुझे अकेला छोड़ देना चाहिए। हमें बैठकर बात करने की जरूरत है। मुझे कीचड़ उछालने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने अपने बच्चे की देखभाल की है और भविष्य में भी ऐसा ही करूंगी।”
(ये भी पढ़ें- आर्यन खान ने 'मैं हूं ना' स्टाइल में कराया फोटोशूट, शाहरुख खान ने फोटो शेयर कर कहा- 'मुझ पर गया है')
वहीं, करण के घर के बारे में बात करते हुए निशा ने कहा कि मैं भी उनके घर की बराबर की हिस्सेदार हूं। उन्होंने कहा, 'घर हम दोनों के नाम पर रजिस्टर्ड है। करण के साथ मैं भी उस घर की सह मालिक हूं। वह बैंक को घर को सरेंडर करना चाहते थे, क्योंकि वह ईएमआई का भुगतान नहीं कर सकते हैं और उन्होंने कहा था कि मुझे भुगतान करना चाहिए। घर जनवरी 2023 तक स्थगन (Adjournment) पर है और मैं उससे पहले इसे खाली कर दूंगी।''
(ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से मांगी माफी, कहा- 'मुझे माफ कर दीजिए')
अपने मुद्दों पर बात करते हुए करण ने कहा था, 'मुद्दा सारा पैसे का है'। हालांकि, निशा ने इससे इनकार करते हुए कहा, ''मैंने करण से गुजारा भत्ता नहीं मांगा है। हमने केवल बच्चे के भरण-पोषण के लिए कहा है। मैंने यह भी कहा है कि अगर करण उसे भी भुगतान नहीं करना चाहते हैं, तो मैं ठीक हूं।''
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शादी को गरिमापूर्ण तरीके से खत्म करने पर बात करते हुए कहा, “मैं एक शांतिप्रिय व्यक्ति हूं और चाहती हूं कि वह भी शांति से रहें। मैं अब अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं। तमाशा बनता जा रहा है। मैं सहानुभूति कार्ड या महिला कार्ड नहीं खेल रही हूं। करण वास्तव में सहानुभूति कार्ड खेल रहा है।"
(ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने बेबी प्लानिंग पर की बात, कहा- 'पति सूरज नांबियार की फैमिली का नहीं है कोई दबाव')
फिलहाल, निशा द्वारा कही गई इन बातों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो अवश्य दें।