By Rinki Tiwari Last Updated:
पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की पूर्व कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के लिए इन दिनों बेहद मुश्किल समय है। उन्होंने पिछले महीने ही अपने भाई जतिन तंबोली को कोरोना वायरस की वजह से खोया था और इसके ठीक दो दिन बाद वो एक मजबूत व बहादुर लड़की बनकर अपने कमिटमेंट प्रोजेक्ट ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन के लिए अफ्रीका के केपटाउन चली गईं। एक्ट्रेस अपने भाई जतिन के जाने का दुख भी नहीं मना पाई थीं कि, उन्हें अपने काम पर वापसी करनी पड़ी। हाल ही में, निक्की तंबोली ने अपने दुख के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, 4 मई 2021 को निक्की तंबोली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई की कुछ तस्वीरें शेयर कर उनके निधन की जानकारी साझा की थी। इन तस्वीरों के जरिए निक्की तंबोली ने एक दुख भरा कैप्शन लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने भाई के निधन की खबर दी थी। निक्की ने लिखा था, ‘हमें नहीं पता था कि इस सुबह भगवान आपका नाम लेने वाले हैं। जिंदगी में हमने आपको बहुत प्यार किया। मौत में भी हम वैसा ही प्यार करते हैं। आपको खोकर हमने अपने दिलों को तोड़ दिया। आप अकेले नहीं गए। हमारा आधा हिस्सा आपके साथ चला गया। जिस दिन भगवान ने आपको घर बुलाया। आप हमें ब्यूटीफुल मेमोरीज के साथ छोड़ कर चले गए। आपका प्यार अभी तक हमारा मार्गदर्शक है और हालांकि हम आपको देख नहीं सकते हैं। आप हमेशा हमारी साइड रहेंगे। हमारी फैमिली चेन टूट चुकी है और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं दिखता है।’
अपनी बात जारी रखते हुए निक्की तंबोली ने लिखा था, 'लेकिन जैसा कि भगवान हमें एक-एक करके बुलाते हैं। ये चेन फिर से लिंक होगी। आपने किसी को कोई आखिरी फेयरवेल नहीं दी। गुड बाय भी नहीं कहा। इससे पहले कि हम जान पाते आप जा चुके थे और सिर्फ भगवान को ही पता है ऐसा क्यूं हुआ। हम लोग आपको मिलियन बार मिस करेंगे। हम लोग मिलियन बार रोएंगे। अगर प्यार आपको बचा सकता, तो आप कभी नहीं मरते। हम लोग किसी दिन फिर मिलेंगे। मैं भगवान को शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने आपको हमारा भाई बनाया जब आप धरती पर थे, आप हमेशा प्यार किये जाओगे और कभी नहीं भूले जाओगे। आई मिस यू।'
अब आपको एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, निक्की तंबोली ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई जतिन तंबोली के निधन के दुख से उबरने के बारे में बात की है। निक्की ने कहा, ‘ईमानदारी से, मैं अभी तक इससे डील नहीं कर पाई हूं। मुझे कोई मिला नहीं, जिसके साथ मैं बैठकर बात कर सकूं। यहां तक कि, मैंने अभी तक अपने पेरेंट्स से भी बात नहीं की। मैं अभी भी केपटाउन में हूं, मैं उनसे बात नहीं कर सकती हूं।’
निक्की तंबोली ने आगे कहा, ‘मेरे भाई के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं उनसे (पेरेंट्स) बात नहीं कर सकती हूं। ऐसा इसलिए, क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं उनके सामने कमजोर हो जाती हूं, अगर मैं उनके सामने रोती हूं, तो मुझे नहीं पता कि वे क्या महसूस करेंगे। मैं बस जो हुआ उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं। मैं इसे भूलकर आगे बढ़ रही हूं।’
फिलहाल, निक्की तंबोली अपने भाई जतिन के निधन से बेहद टूटी हुई हैं और अभी तक इससे उबर नहीं पाई हैं। तो निक्की के इंटरव्यू पर आप क्या कहना चाहते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।