निक्की तंबोली भाई जतिन को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'हर रात सोने से पहले रोती हूं'

पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई जतिन के निधन का दुख जाहिर किया है। आइए देखते हैं वो पोस्ट।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

निक्की तंबोली भाई जतिन को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'हर रात सोने से पहले रोती हूं'

पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में अपनी दमदार पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस व मॉडल निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अब अपने अगले रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के 11वें सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं। निक्की तंबोली इस शो के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन में पहुंच चुकी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर निक्की तंबोली ने एक इमोशनल नोट शेयर कर अपने दिवंगत भाई जतिन को याद किया है। आइए देखते हैं वो पोस्ट।

पहले ये जान लीजिए कि, निक्की तंबोली के भाई जतिन पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। भाई के निधन के बाद निक्की ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने का फैसला किया है। हालांकि, अपने इस फैसले पर निक्की को काफी ट्रोल किया जा रहा है, जिसके चलते वो अब काफी इमोशनल फील कर रही हैं।

(ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने अपनी मां और वाइफ नताशा को विश किया 'मदर्स डे', शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें)

अब आइए आपको दिखाते हैं निक्की तंबोली का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, निक्की तंबोली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई को खोने का दर्द जाहिर किया है। निक्की ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘मैं अपने भाई को बहुत प्यार करती हूं और मैं करीब हर रात सोने से पहले रो रही हूं। जिन्हें मैं जानती हूं, उन लोगों ने मुझसे कहा कि, उनका जाने का समय हो गया था और मुझे खुशी होनी चाहिए कि अब वो भयानक दर्द में नहीं हैं और न ही बीमार हैं। इसलिए मुझे उन्हें जाने देना है, लेकिन मेरा मन ये नहीं मानना चाहता है।’

इसके आगे निक्की ने अपने पोस्ट में कहा है, ‘मैं सिर्फ अपने भाई से बात करना चाहती हूं और जब मैं ये अपने दोस्तों से कहती हूं, तो मुझसे कहते हैं कि मैं अभी भी कर सकती हूं, लेकिन अब कुछ भी पहले जैसा नहीं है। वे न समझ पा रहे हैं और ना सुन पा रहे हैं कि मैं क्या महसूस कर रही हूं। मेरा भाई मेरी पूरी जिंदगी है। हम बहुत क्लोज थे। हमने हमेशा एक-दूसरे को दूसरे फैमिली मेंबर्स से प्रोटेक्ट किया है। मैंने हमेशा उसकी देखभाल की थी, जब मैं उसके आस-पास नहीं थी, तब भी। मुझे महसूस होता था कि मैं अपने भाई की बहन और मम्मी हूं। मेरी मां और पिता बस यही कहते रहे कि मैं परिवार में सबसे मजबूत हूं और कभी इस दौर से नहीं गुजर सकती हूं। वो मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं ठीक रहूं और मजबूत बनूं। मैं अब बिल्कुल मजबूत महसूस नहीं कर रही हूं। मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत कठिन है और मुझे लगता है कि हर दिन जीना मुश्किल है। मैंने अपने भाई के निधन की उम्मीद नहीं की थी।’

निक्की ने अपने दूसरे नोट में लिखा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि उदासी के गहरे गड्ढे ने मेरे पूरे अस्तित्व को खत्म कर दिया है और इसमें मैं पूरी तरह से डूब रही हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि धरती का एक टुकड़ा गायब हो गया है और मेरे एक हिस्से का मेरे भाई के साथ निधन हो गया है। आज की तरह कुछ दिनों तक, मैं खुद को जिंदा रहने के पॉइंट या फिर आगे बढ़ने के लिए अपने जीवन को नहीं देख सकती हूं। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इस गहरे दुःख को और झेल सकती हूं। कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि, ये दिन बीत जाएगा, कुछ धैर्यहीन हो जाते हैं और एक ने तो मुझसे ये भी पूछा कि मैं अपने जीवन में क्या करने जा रही हूं।’

(ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य को मिस कर रही हैं दिशा परमार, शेयर कीं रोमांटिक फोटोज, शादी के बारे में भी की बात)

इसके आगे निक्की तंबोली ने लिखा, ‘दुखी न होना, मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से बकवास और अनसपोर्टेड है। अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं, और मुझे नहीं लगता है कि मैं रोना बंद कर पाऊंगी कभी। मैं ये सोच सकती हूं कि, ये वक्त बदल जाएगा और बाद में मैं अच्छा मससूस करूंगी। काश मुझे पता होता कि मुझे अब सहनशील बनने के लिए क्या करना चाहिए। मैं अब पूरी तरह से खोई हुई और गहरे दुख को महसूस कर रही हूं। लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे अपनी फैमिली और अपने भाई के लिए मजबूत बनना पड़ेगा। क्योंकि वो मुझे कभी भी इतना अपसेट नहीं देख सकता था, जो मुझे अपराधी महसूस करा रहा है। मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे पास कोई स्टैंड अब नहीं बचा है। मुझे नहीं पता कि जवाब ढूंढने के लिए मुझे कहां जाना है।’

अपने अगले नोट में निक्की ने लिखा, ‘मैं हंसती हूं, लोगों के साथ बैठती हूं। मैं नॉर्मल बिहेव करने की कोशिश करती हूं और कभी-कभी मस्ती भी करती हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरे दिमाग और मन में ये सब नहीं चल रहा है। मेरा भाई हमें बिना बताए कैसे छोड़ सकता है। मेरा भाई अचानक गुजर गया। इसे मैं कभी भी एक्सेप्ट नहीं कर सकती हूं। उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी तरह की मदद नहीं मांगी। जब वह अस्पताल में भर्ती था, तब भी वह मुझे परेशान नहीं करना चाहता था। वह सोचता था कि मैं उसकी स्पेशल देखभाल न करूं। लेकिन वो सब कुछ करके थक गया था। वो अपनी जिंदगी जीना चाहता था और वो अभी मरना नहीं चाहता था।’

निक्की ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि वो मुझसे बात करना चाहता था। लेकिन कोविड के कारण हम बात नहीं कर पाए। ये विचार और सवाल हर दिन मुझे परेशान करते हैं। उसने मुझसे बात किए बिना ही ये दुनिया छोड़ दी।’ इसके बाद निक्की तंबोली ने आखिर में डिप्रेशन को लेकर एक गंभीर बात कही। उन्होंने कहा, ‘डिप्रेशन अनसुना और अनदेखा है। ये दर्द से निपटने के लिए बहुत कठिन है और मुझे ये समझ नहीं आ रहा है। यह कुछ ऐसा है जिससे आप कितनी भी कोशिश कर लें, बच नहीं सकते। यह हमेशा आपको फिर से निगल जाता है।’

(ये भी पढ़ें- सिंगर हर्षदीप कौर ने बेटे के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- 'तुम्हारी मुस्कान हमें चिंता मुक्त करती है')

फिलहाल, निक्की तंबोली अपने भाई जतिन को बहुत मिस कर रही हैं। हालांकि, अब वो अपने भाई के लिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ में धमाल मचाने के लिए भी तैयार हैं। उम्मीद है कि, निक्की अपने इमोशंस को ओवरकम करते हुए इस शो में चार चांद लगाएंगी।

(फोटो क्रेडिट- निक्की तंबोली)
BollywoodShaadis