By Shivakant Shukla Last Updated:
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से फेम में आईं एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के घर से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के कोरोना संक्रमित रहे भाई जतिन तंबोली जिंदगी की जंग हार गए हैं। इस बात की जानकारी निक्की ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले आप ये जान लीजिए कि, बीते दिनों खुद निक्की तंबोली कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। हालांकि, अब वह स्वस्थ हो गई हैं। वहीं, निक्की तंबोली ने 1 मई 2021 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी थी कि, उनके भाई कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने भाई की सलामती के लिए अपने घर पर हवन भी करवाया था, इसकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए निक्की तंबोली ने इमोशनल कैप्शन भी दिया था।
(ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला ने पहली फेल हुई शादी के बारे में की बात, बताया क्यों लिया तलाक का फैसला)
एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘भगवान आपकी प्रार्थनाओं का बेहतर तरीके से जवाब देगा, जितना आप सोचते हैं। निश्चित रूप से, किसी को हमेशा वही नहीं मिलेगा जो उसने मांगा है। हम सभी को दुख और निराशाएं हैं, लेकिन किसी को यह कभी नहीं भूलना चाहिए, अगर भगवान की चाह लेंगे तो, सब अच्छा ही होगा। लोगों से कुछ लेने की बजाय, हर किसी का खुद का समाधान बेहतर होता है। आपकी बहन है जो आपकी प्रतीक्षा कर रही है।’
हालांकि, निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली कोरोना से जारी जंग को हार गए। एक्ट्रेस ने 4 मई 2021 को अपने इंस्टाग्राम पर भाई जतिन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस दुखद खबर की जानकारी दी।
उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ''हमें नहीं पता था कि इस सुबह भगवान आपका नाम लेने वाले हैं। जिंदगी में हमने आपको बहुत प्यार किया। मौत में भी हम वैसा ही प्यार करते हैं। आपको खोकर हमने अपने दिलों को तोड़ दिया। आप अकेले नहीं गए। हमारा आधा हिस्सा आपके साथ चला गया। जिस दिन भगवान ने आपको घर बुलाया। आप हमें ब्यूटीफुल मेमोरीज के साथ छोड़ कर चले गए। आपका प्यार अभी तक हमारा मार्गदर्शक है और हालांकि हम आपको देख नहीं सकते हैं। आप हमेशा हमारी साइड रहेंगे। हमारी फैमिली चेन टूट चुकी है और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं दिखता है। लेकिन जैसा कि भगवान हमें एक-एक करके बुलाते हैं। ये चेन फिर से लिंक होगी।''
इसके आगे निक्की ने लिखा है, ''आपने किसी को कोई आखिरी फेयरवेल नहीं दी। गुड बाय भी नहीं कहा। इससे पहले कि हम जान पाते आप जा चुके थे और सिर्फ भगवान को ही पता है ऐसा क्यूं हुआ। हम लोग आपको मिलियन बार मिस करेंगे। हम लोग मिलियन बार रोएंगे। अगर प्यार आपको बचा सकता, तो आप कभी नहीं मरते। हम लोग किसी दिन फिर मिलेंगे। मैं भगवान को शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने आपको हमारा भाई बनाया जब आप धरती पर थे, आप हमेशा प्यार किये जाओगे और कभी नहीं भूले जाओगे। आई मिस यू''
इससे पहले, निक्की तंबोली की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने फैंस से लाइव चैट की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अब बिल्कुल ठीक हो गई हैं और अब वह लोगों को बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मेरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब मैं एक सरकारी अस्पताल में कोविड मरीजों की मदद करने के लिए प्लाज्मा डोनेट करूंगी। ताकि उन लोगों की मदद हो सके, जिन्हें इसकी अभी बहुत जरूरत है।’ इसके अलावा निक्की ने उन लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं।’
(ये भी पढ़ें: मां बनने से डर रहीं भारती सिंह, 'डांस दीवाने 3' के सेट पर फूट-फूटकर रोते हुए बताया क्यों हैं खौफ में)
फिलहाल, हम यही दुआ करते हैं कि ईश्वर एक्ट्रेस के परिवार को यह दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।