नई मां सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग पैरेंटिंग ड्यूटी की डिवाइड, बेबी स्कूलिंग पर भी की बात

हाल ही में, एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बेटे की मां बनी हैं। अब एक्ट्रेस ने पैरेंटिंग ड्यूटी पर बात की है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

नई मां सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग पैरेंटिंग ड्यूटी की डिवाइड, बेबी स्कूलिंग पर भी की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस अपने नए अनुभवों पर खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने पैरेंटिंग ड्यूटी और बेबी की स्कूलिंग पर बात की है। आइए आपको बताते हैं नई मां ने क्या कुछ क्या है।

sonam

पहले ये जान लीजिए कि सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड आंनद आहूजा के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी। 20 अगस्त 2022 को कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया, जिसकी घोषणा कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक नोट के जरिए की थी। नोट में लिखा था, ''20.08.2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का सिर झुकाकर स्वागत किया। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है। सोनम और आनंद।''

sonam

(ये भी पढ़ें- बुआ सबा अली खान ने शेयर की लाडले भतीजे जेह की तस्वीर, गुस्से में क्यूट दिखे छोटे नवाब)

अब बात करते हैं सोनम के लेटेस्ट इंटरव्यू की। 'वोग' मैगजीन को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नई मां सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ माता-पिता के कर्तव्यों को साझा करने के बारे में खुलासा किया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह और आनंद अपने बच्चे की जिम्मेदारी समान रूप से साझा करेंगे? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "निश्चित रूप से। मुझे लगता है कि जिस तरह से डैड और मॉम ने हमें पाला है, उसी तरह हम अपने बच्चे को पालेंगे। मुझे याद है कि मेरी मां ने मुझे फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के सेट पर भेजा था ताकि, मेरे पिता मेरी देखभाल कर सकें, क्योंकि वह मेरे भाई और बहन को संभाल रहे थे जो उस समय बहुत छोटे थे। पर्याप्त सहायता मिलने के बावजूद उनका समान पालन-पोषण हुआ था। हमारे बड़े होने के बाद भी डैड हम सभी के जीवन में पूरी तरह से शामिल हैं। वास्तव में एक निश्चित उम्र के बाद वह हमारे जीवन में मां की तुलना में अधिक शामिल हो गए। मेरे माता-पिता मेरे जीवन में हर मायने में भागीदार हैं, इसलिए मेरे पास एक ठोस वजह है कि अपने बच्चों को सही मूल्यों के साथ बड़ा करूं।”

sonam

इसके अलावा, सोनम कपूर ने अपने बच्चे की स्कूलिंग पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह और उनके पति आनंद आहूजा का इस बारे में क्या फैसला है और वह अपने बच्चे को कहां स्कूल भेजना चाहते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अभी उन्होंने ऐसा तय नहीं किया है, लेकिन वह भारत में अधिक अपनापन महसूस करती हैं।

sonam

बकौल सोनम, "मैंने तय नहीं किया है कि मैं यहां अपने बच्चे को स्कूल भेजूंगी या लंदन में। हालांकि, मुझे निश्चित रूप से पता है कि मैं भारत में अधिक घर जैसा महसूस करती हूं। मैं एक प्रोपर बॉम्बे गर्ल हूं। अगर मैं यह कदम उठाती भी हूं कि मेरा बच्चा कहां पढ़ाई करेगा, तो ये काफी प्राइवेट होगा।"

sonam

22 मार्च 2022 को सोनम ने काले रंग की मोनोकिनी में अपने बेबी बंप को दिखाते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं और अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं। दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा। एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा। हम आपका स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।" 

sonam

(ये भी पढ़ें- धीरज धूपर ने पहली बार दिखाई अपने न्यू बॉर्न बेबी की झलक, डैडी की उंगली पकड़े दिखा नन्हा राजकुमार)

फिलहाल, सोनम कपूर द्वारा पैरेंटहुड पर साझा किए गए विचारों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis