By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) भी प्रसिद्धि के मामले में कम नहीं हैं। टीवी सीरियल्स और 'सूर्यवंशम', 'सड़क' व 'इश्क विश्क' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं नीलिमा एक बेहतरीन कत्थक डांसर भी हैं। नीलिमा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही कश्मकश और उतार-चढ़ाव भरी रही है। उन्होंने तीन शादी की, लेकिन फिर भी उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों शाहिद कपूर और ईशान खट्टर को पाला है।
नीलिमा ने पहली शादी साल 1975 में फेमस एक्टर पंकज कपूर से की थी, लेकिन दोनों की शादी सफल नहीं हो सकी। शाहिद कपूर के जन्म के बाद ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया था और उन्होंने साल 1984 में तलाक ले लिया। इसके बाद नीलिमा को एक बार फिर प्यार हुआ और उन्होंने 1990 में टीवी एक्टर व मिमिक्री आर्टिस्ट राजेश खट्टर से विवाह किया। दोनों का एक बेटा ईशान खट्टर हुआ। हालांकि, ये दोनों भी 2001 में अलग हो गए। इसके बाद नीलिमा ने एक बार फिर प्यार में खुद को आजमाया और 2004 में रजा अली खान से शादी की, लेकिन दोनों ने अपनी शादी को 5 साल बाद ही खत्म करते हुए 2009 में तलाक ले लिया।
'द इंडियन एक्सप्रेस' के साथ एक साक्षात्कार में नीलिमा अज़ीम ने डांस के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने साझा किया कि वह जीवन भर एक छात्रा रही हैं और 70 के दशक के अंत से डांस कर रही हैं। नीलिमा ने यह भी कहा कि डांस के प्रति उनके जुनून ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "मैंने एक बच्चे के रूप में शुरुआत की। मैं तीन या चार साल की रही होगी जब मेरे पिता मुंबई आए थे और फिर हम दिल्ली आ गए जहां मैंने श्रीमती उमा शर्मा के स्कूल से कथक सीखा। मैंने 70 के दशक के अंत में गंभीरता से डांस करना शुरू किया। एक बार जब मैं ग्यारह साल की उम्र से महाराज जी के साथ थी, तो ऐसा लगा जैसे मेरा सपना सच हो गया हो। मैं कहूंगी कि हम पिछले पचास वर्षों से महाराज जी से सीख रहे हैं, मैं जीवन भर एक स्टूडेंट रही हूं। मैं डांस के प्रति जुनूनी थी, मेरे जीवन में एक समय था, जब मुझे परफॉर्म करने की अच्छे ऑफर मिलते थे, लेकिन डांस के प्रति समर्पण के कारण मैंने एक्टिंग के कई अवसरों को बड़ी सहजता के साथ ठुकरा दिए थे।''
नीलिमा ने अपने कठिन दौर और सिंगल मदर होने की चुनौतियों और अपने पैरेंट्स से मिले सपोर्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हालांकि मेरी शादियां टूट गईं, मेरे माता-पिता इतने सपोर्टिव थे कि मैं डांस करने के लिए वापस चली गई और मैं जहां भी गई, शाहिद हमेशा मेरे साथ थे। बाद में जब मैं मुंबई आ गई, तो यहां से मैं फिल्मों और टीवी के लिए वापस काम करने लगी। मुंबई में मैंने इतनी चुनौतियां देखीं कि एक इंसान के तौर पर मैं कहूंगी कि मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि यह एक पागलपन भरा सफर रहा है और इसकी सबसे अच्छी बात मेरे माता-पिता और मेरा परिवार व मेरे बच्चे थे। आज मेरे बच्चे के बच्चे, मेरे पोते-पोतियां मेरे जीवन का इतना खूबसूरत हिस्सा हैं।''
उन्होंने अपने जीवन के मुश्किल दौर से उबरने के लिए सारा श्रेय अपने बेटे शाहिद कपूर को दिया। इस बारे में बात करते हुए नीलिमा कहती हैं, "मेरी लाइफ में बहुत कम उम्र में ही बहुत कुछ हो रहा था। मेरा डांस और रंगमंच में एक सुंदर करियर था और फिर मैंने कम उम्र में शादी की, फिर कम उम्र में मां बन गई। मैं अभी लड़कपन से बाहर निकल रही थी और शाहिद के आने पर यह सबसे खूबसूरत दौर था।'' हालांकि, पंकज कपूर से अलग होने पर उनके बेटे शाहिद कपूर पर इसका बहुत गहरा असर पड़ा था, जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। पूरा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बात की कि दुनिया के नजरिए से उन्हें कभी कोई खास फर्क नहीं पड़ा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास वास्तव में इसके लिए समय नहीं था कि लोग मुझे किस लेंस से देख रहे थे। मैं हमेशा उस चीज में खोई रही, जो मेरे लिए जरूरी थी। इसलिए लोग मुझे कैसे देखते हैं, इससे मैं बहुत प्रभावित नहीं होती हूं, लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली भी रही हूं कि हर बार जब मैं नीचे गिरी, तो चीजें बेहतर हुईं। इसलिए मैं मानती हूं कि संघर्ष के दौर ने मुझे वह इंसान बनाया, जो मैं आज हूं।''
नीलिमा अजीम वाकई मुश्किलों के दौर को पीछे छोड़ती हुई अपनी जिंदगी में आगे बढ़ीं और अपने बेटों शाहिद और ईशान के अकेले ही परवरिश की, जो प्रेरणादायक है। फिलहाल, हम भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते हैं। तो नीलिमा के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।