By Pooja Shripal Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) ने शादी के करीब 11 साल बाद अप्रैल 2023 में अपने पहले बेबी के रूप में बेटी का स्वागत किया था, तब से वह उसकी देखभाल में बिजी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को कुछ प्रेग्नेंसी रिलेटेड कॉम्प्लीकेशंस थीं, जिनके चलते उन्हें समय से पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ऐसे में उन्हें सी-सेक्शन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना पड़ा था। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी को लेकर बात की और अपने फैंस के सवालों के जवाब भी दिए।
हाल ही में, नेहा मर्दा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी के बारे में बात की। उन्होंने वीडियो में बताया कि उनके ढेरों फैंस ने उनसे पूछा है कि उनकी डिलीवरी नॉर्मल थी या सी-सेक्शन, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सुपर अर्जेंट सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी, जिसकी कोई प्लानिंग नहीं थी।
उसी बारे में विस्तार से बताते हुए नेहा ने कहा कि शुरू से ही उनके डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी होगी। हालांकि, एक इमरजेंसी स्थिति के कारण उन्हें सी-सेक्शन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना पड़ा। उनके शब्दों में, "मुझे बहुत इमरजेंसी में सी-सेक्शन चुनना पड़ा, जो निश्चित रूप से नियोजित नहीं था। शुरू से ऐसा था कि मैं नॉर्मल डिलीवरी के लिए जा सकती हूं, लेकिन मेरा बीपी बहुत ज्यादा लो और हाई हो रहा था, तो इमरजेंसी सिचुएशन में हमें यह फैसला लेना पड़ा।"
आगे वीडियो में, नेहा ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया और उस पल का जिक्र किया, जब डॉक्टरों ने उनके परिवार से पूछा था कि वे बच्चे को बचाएं या मां को। नेहा ने कहा, "एक समय ऐसा आया, जब वास्तव में डॉक्टरों ने मेरे परिवार के साथ एक मीटिंग की और पूछा कि बच्चे को बचाया जाए या मां को। जाहिर तौर पर मैं इन सारे सवालों से दूर थी, क्योंकि मेरा परिवार अपना फैसला लेने के लिए वहां था, लेकिन मुझे इसके बारे में पता था।"
नेहा ने लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे सी-सेक्शन डिलीवरी का विकल्प चुनने वाली महिलाओं का मज़ाक न उड़ाएं। उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है, इसलिए उन्हें शर्मिंदा न करें और उन्हें महसूस कराएं कि उन्होंने एक आसान प्रक्रिया को सही चुना है। इस बारे में नेहा कहती हैं, "जिन लोगों का सी-सेक्शन हुआ है, उनको ये ना फील कराएं, 'अरे आपने तो अपने लिए आसान प्रोसेस चुन लिया।' पता सबको चलता है, किसी को पहले तो किसी को बाद में। जरूरी ये है कि हमारा बच्चा स्वस्थ हो।" पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में नेहा मर्दा ने अपनी ब्रेस्ट फीडिंग जर्नी के बारे में बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि मां बनने से पहले उनका सबसे बड़ा डर यही था कि वह अपने बेबी का कैसे फीड कराएंगी। हेल्दी डाइट और अच्छी लाइफस्टाइल के बावजूद उनका डर बरकरार था। हालांकि, उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीड कराया, तो यह एक खूबसूरत अनुभव था।
बता दें कि नेहा मर्दा ने फरवरी 2012 में आयुष्मान अग्रवाल के साथ कोलकाता में शादी रचाई थी। शादी के करीब 11 साल बाद एक्ट्रेस ने 7 अप्रैल 2023 को अपने पहले बेबी (बेटी) के वेलकम के साथ मदरहुड को अपनाया है। जब Neha Marda को 10 साल तक बेबी प्लानिंग न करने पर मिले थे ताने, एक्ट्रेस ने बयां किया था अपना दर्द, पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, सी-सेक्शन के लिए नेहा मर्दा के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।