By Shivakant Shukla Last Updated:
सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) ने साल 2021 में अपने बेटे आर्यवीर का स्वागत किया था। एक साल तक मां के कर्तव्यों को निभाने के बाद हाल ही में उन्होंने बताया कि, एक मां होने के बाद उनका जीवन बदल गया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने बुआ की शादी में आइवरी लहंगे के साथ पहना था मांग टीका, देखें फोटो)
पहले ये जान लीजिए कि, नीति मोहन ने 15 फरवरी 2019 को निहार पांड्या के साथ शादी रचाई थी। शादी के 2 साल बाद 15 फरवरी 2021 को कपल ने सोशल मीडिया पर जल्द पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी। इसके बाद 2 जून 2021 को आखिरकार दोनों की लाइफ में उनके बेटे की एंट्री हुई थी। बेटे के जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच अच्छा सामंजस्य बनाकर चल रही हैं।
हाल ही में, 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में सिंगर नीति मोहन ने मां बनने के अनुभवों के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मातृत्व एक ऐसा सम्मान है, जो आपको इस दुनिया में एक जीवन लाने के बाद मिलता है, इसलिए आप चमत्कारों में विश्वास करने लगते हैं। इसने मुझे एक बेहतर इंसान और संगीतकार के रूप में विकसित किया है। जब से मैं मां बनी हूं, मैं प्रकृति के प्रति अधिक संवेदनशील और उन्मुख हो गई हूं। जब आप सुनते और देखते हैं, तो आप अच्छा संगीत बनाते हैं, मूल रूप से जब आप लय में होते हैं। मातृत्व के बाद मेरे जीवन में चीजें निश्चित रूप से अधिक मधुर हो गई हैं। एक कलाकार के रूप में, मैं और अधिक पूर्ण महसूस करती हूं, क्योंकि अब मैं भावनाओं के एक और स्पेक्ट्रम-मातृत्व को समझती हूं।"
(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की भांजी इशिता ने शादी के बाद फ्लॉन्ट की अपनी इंगेजमेंट रिंग, डांस करती आईं नजर)
42 वर्षीय सिंगर नीति मोहन ने अपने बेटे के साथ अपनी प्रेग्नेंसी और प्रसव के बाद के समय को खूब एंजॉय किया है, लेकिन अब जब वह काम पर वापस आ गई है, तो क्या चीजें आसान हो गई हैं? इस बारे में उन्होंने कहा कि, “अगर महामारी के दौरान कोई चीज सबसे अच्छी थी, तो वह मेरे बच्चे के साथ मेरे घर पर रहने की जर्नी थी। मैं अपने होम स्टूडियो से रिकॉर्डिंग कर रही थी और उसके साथ भी रह रही थी। अब जब चीजें खुल गई हैं, तो मैंने अपने शूट, रिकॉर्डिंग और शो के लिए फिर से यात्रा करना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि, मेरा जीवन पहले जैसा हो गया है, लेकिन सबसे खूबसूरत बदलाव यह है कि, घर वापस जाना अब और अधिक रोमांचक लगता है, क्योंकि मुझे पता है कि, मेरा बच्चा मेरा इंतजार कर रहा है। मुझे लगता है कि, मैं इसे अच्छी तरह से मैनेज करती हूं, क्योंकि मातृत्व ने मुझे एक बेहतर टाइम मैनेजर बना दिया है। इसने मुझे और अधिक प्रोडक्टिव बना दिया है।"
लेकिन कई कामकाजी मांओं की तरह क्या उन्होंने अपने बच्चे को घर छोड़कर काम के लिए बाहर निकलते समय कभी खुद को अपराधी महसूस किया है? इस पर नीति ने कहा कि, “मेरे बच्चे के अलावा, मेरा काम भी मेरा बच्चा है। वास्तव में, यह मेरा पहला बच्चा है। जब मैं आर्यवीर के साथ होती हूं, तो मुझे बिल्कुल भी दोषी नहीं महसूस होता कि, मैं काम नहीं कर रही हूं और जब मैं काम पर होती हूं, तो मुझे अपने बेटे के साथ न होने के लिए दोषी महसूस नहीं होता, क्योंकि मेरे लिए दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।''
(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट 2.3 लाख रुपए का बैग लिए एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, नीति मोहन अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।