By Shivakant Shukla Last Updated:
Neeru Bajwa Love Story: अभिनेत्री नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) हाल ही में अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'काली जोट्टा' के प्रमोशन के लिए अपने सह-कलाकार सतिंदर सरताज और निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल पहुंचीं। यहां उन्होंने कभी शादी नहीं करने के अपने फैसले पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे बाद में उन्हें हैरी जवांधा से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली।
शो के दौरान उन्होंने साझा किया, "मैं कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी और मैंने हमेशा सोचा था कि मैं हमेशा के लिए अकेली रहूंगी, क्योंकि मैं वह रोमांटिक किस्म की नहीं हूं, बल्कि मैं बहुत व्यावहारिक हूं, लेकिन आप जानते हैं कि वे कहते हैं कि जब आपके जीवन का प्यार हर चीज में चलता है, तो यह असली लगता है। घंटी बजने लगती है, हवा चलने लगती है और आपको यह अजीब सा अहसास होता है। ईमानदारी से कहूं तो ये सब चीजें तब हुईं, जब मैंने हैरी को देखा और वास्तव में पहली बार जब मैंने उन्हें देखा, तो मुझे पता था कि मैं उनसे शादी करने जा रही हूं।"
नीरू ने आगे अपनी बहन द्वारा हैरी के बारे में उन्हें दी गई सलाह के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "सौभाग्य से मेरी बहन उन्हें लंबे समय से जानती थी और उन्होंने ही इसे मैनेज किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह मेरे लिए एकदम सही मैच हैं और मुझे मानना होगा कि वह काफी हॉट हैं। इसलिए, मुझे प्यार हो गया और उनसे शादी की। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मुझे लगता है कि जब से मैंने शादी की है, मैं और अधिक सफल हो गई हूं।" नीरू ने साल 2015 में भारतीय-कनाडाई व्यवसायी हैरी जवांधा के साथ शादी की थी। कपल ने शादी के कुछ महीनों बाद अपनी बेटी अनन्या कौर जवांधा का स्वागत किया था। इसके बाद एक्ट्रेस जुड़वा बेटियों के साथ दूसरी बार मां बनी थीं।
नीरू की लव स्टोरी सुन अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी से अपनी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने साझा किया, "सही कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में बनती हैं। जिस तरह से सफल शादियां टिकती हैं और जिस तरह से जोड़े एक-दूसरे को पाते हैं, ऐसा लगता है कि भगवान ने इन जोड़ों को बनाया है। जब आप एक आदर्श पार्टनर से मिलते हैं, तो वे आपको ऊपर उठने में मदद करते हैं? ऐसे ही मेरे लिए परमीत भी हैं। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त और पार्टलर हैं। वह मेरी सारी यातना सहते हैं, लेकिन हर चीज में मेरा साथ देते हैं।"
नीरू ने 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने 'अस्तित्व... एक प्रेम कहानी', 'जीत' और 'गन्स एंड रोज़ेज़' जैसे टीवी शोज में अभिनय किया। हिंदी टीवी शो करने के बाद वह 'सादी लव स्टोरी', 'जट्ट एंड जूलियट 2' और 'नॉटी जाट्स' सहित कई पंजाबी फिल्मों में दिखाई दीं। कपिल शर्मा ने नीरू बाजवा से पूछा- 'शादी के बाद वाले प्यार में यकीन है?' मिला ऐसा जवाब। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें तो 'द कपिल शर्मा शो' के उस एपिसोड का इंतजार है, जिसमें नीरू बाजवा अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात करेंगी। तो आपको इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।