नीना गुप्ता ने बिना शादी के मां बनने पर कहा- 'मैंने इसे भुगता और मजा भी किया'

हाल ही में, एक इंटरव्यू में अभिनेत्री नीना गुप्ता ने साझा किया कि वह शादी से अलग एक बच्चा पैदा करके बहादुरी साबित नहीं करना चाहती थीं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

नीना गुप्ता ने बिना शादी के मां बनने पर कहा- 'मैंने इसे भुगता और मजा भी किया'

नीना गुप्ता (Neena Gupta) को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहली सिंगल मॉम होने के लिए जाना जाता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ बेटी मसाबा को जन्म दिया था, जो उस समय पहले से ही शादीशुदा थे। बेटी मसाबा को जन्म देने के बाद भी नीना और विवियन ने अपना सारा जीवन अलग-अलग बिताया। अब, हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह कैसे पीड़ित हुईं, लेकिन उनसे कोई भावनात्मक या आर्थिक मदद मांगे बिना अपनी लाइफ जर्नी का आनंद लिया।

neena

उन्होंने अपने 50 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की और उन्हें दर्शकों की एक नई पीढ़ी मिली। नीना के पेशे की तरह उनका निजी जीवन भी पटरी पर वापस आ गया था, जब उन्हें 2008 में दिल्ली के विवेक मेहरा में अपने जीवन का प्यार मिला और 50 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गईं। 

neena

नीना गुप्ता की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

'नवभारत टाइम्स' के साथ हाल ही में एक बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी भी कुछ भी योजना नहीं बनाई और जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का आनंद लिया। नीना ने कहा कि वह कभी भी किसी भी तरह से बहादुरी साबित नहीं करना चाहती थीं, लेकिन जो कुछ भी हुआ वह भगवान की योजना थी और उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके शब्दों में, “मैंने यह योजना नहीं बनाई थी कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के प्यार में पड़ जाऊंगी, जिसके साथ मैं नहीं रह सकती और उनके साथ एक बच्चा भी होगा। मैंने कभी योजना नहीं बनाई थी कि मुझे कुछ बहादुरी करनी चाहिए। मैंने बस उन परिस्थितियों का सामना किया, जो भगवान ने मुझे दी।”

neena

वहीं बातचीत में नीना ने कहा कि उन्होंने कभी किसी से भावनात्मक या आर्थिक मदद नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि वह रोते हुए और उनसे शादी करने के लिए कहकर अपना जीवन बर्बाद कर सकती थीं, लेकिन इसके बजाय उन्होंने मजबूती के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना चुना। उन्होंने कहा, “मैंने कभी हार नहीं मानी और अपने फैसलों पर कायम रही। मैंने इसके लिए कभी कोई आर्थिक या भावनात्मक मदद नहीं ली। मैंने सहा और उस सबका आनंद भी लिया। (जो परिस्थितियों के हिसाब से मुझे मिला उसे मैंने भुगता, सहा और मजा भी किया।) मैं और क्या कर सकती थी? मैं रोते हुए अपना जीवन बर्बाद कर सकती थी। कुछ बहादुरी दिखाने की मेरी योजना नहीं थी, लेकिन मैंने बस स्वीकार कर लिया और जो कुछ भी भगवान ने मुझे दिया, उसके साथ आगे बढ़ गई।”

neena

(इस शानदार महल में रहती हैं नीना गुप्ता, यहां देखें तस्वीरें)

'द इंडियन एक्सप्रेस' के साथ एक पुराने साक्षात्कार में नीना से मातृत्व के बारे में पूछा गया था और वह अपनी बेटी मसाबा को शादी के बारे में क्या सलाह देती हैं। इसका जवाब देते हुए नीना ने हंसते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी को गलत और घिसीपिटी सलाह दी थी, जैसे कोई और मां करती है। उन्होंने कहा था, “वही सब गलत चीज़ बोली मैंने। वही घिसीपिटी बातें जो हर मां बोलती है।"

neena

वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता आने वाली फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगी।

BollywoodShaadis