By Ruchi Upadhyay Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) सिनेमा जगत की दबंग लेडी हैं, जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में काफी कुछ झेला है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। हर कोई यह बात अच्छी तरह जानता है कि नीना बिना शादी के मां बनी थीं। साल 1989 में उन्होंने लोगों की परवाह किए बिना अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था। इस दौरान अभिनेत्री को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था, जिस पर नीना गुप्ता अब ने खुलकर बात की है।
नीना गुप्ता एक समय पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट कर रही थीं। मसाबा, नीना और विवियन की बेटी हैं। अपनी प्रेग्नेंसी और एक्स बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स के बारे में बात करते हुए 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया, "मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं थी, लेकिन मैं खुश थी, क्योंकि मैं उनसे (विवियन रिचर्ड्स) प्यार करती थी। मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि अगर तुम्हें यह बच्चा नहीं चाहिए, तो मैं इसे नहीं रखूंगी। उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं तुम्हारे लिए यह बच्चा पैदा करना पसंद करूंगा।''
आगे बताते हुए नीना ने कहा, ''सभी ने मुझसे कहा, नहीं आप इसे अकेले कैसे कर सकती हो? क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे और मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी और उनके पास रहने के लिए नहीं जा सकती थी, लेकिन होता क्या है कि जब आप प्यार में होते हो, तो अंधे होते हो। किसी की नहीं सुनते। कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की नहीं सुनता और मैंने भी वही किया था।”
नीना गुप्ता के अलावा, मसाबा गुप्ता ने भी कई बार अपने पिता विवियन रिचर्ड्स के साथ 18 साल की उम्र तक तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात की है। इस पर खुलासा करते हुए नीना ने बताया, ''मैंने कभी भी अपनी बेटी मसाबा के पिता की पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की और स्पष्ट रूप से उन्हें (मसाबा) सब बताया है कि उनकी पारंपरिक परवरिश क्यों नहीं हुई। हम (विवियन और नीना) कभी-कभी संपर्क में थे, कभी-कभी नहीं, लेकिन मैंने मसाबा को सब कुछ खुलकर बता दिया था। बच्चे को सच बताना बहुत जरुरी है, क्योंकि उन्हें यह किसी और से पता लगेगा तो बहुत गलत होगा।''
इससे पहले, अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने उस समय को याद किया था, जब उन्हें अपने कॉलेज के दिनों में एक 'बुरी लड़की' कहा जाता था। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, आप नीना गुप्ता की इस बात पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।