By Shivakant Shukla Last Updated:
साउथ सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) और पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों के जन्म के विवाद के बीच कथित तौर पर खुलासा किया है कि उन्होंने छह साल पहले एक हलफनामे में अपनी शादी को पंजीकृत कराया था। कपल ने पिछले हफ्ते अपने बच्चों के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने इस साल 9 जून 2022 को चेन्नई में एक इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसमें शाहरुख खान, एआर रहमान, सूर्या और रजनीकांत भी शामिल हुए थे।
(ये भी पढ़ें- जया बच्चन पैपराजी संग खराब बर्ताव करने पर हुईं ट्रोल, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी)
पिछले साल दिसंबर में पारित सरोगेसी विनियमन अधिनियम के अनुसार, एक जोड़े की शादी को पांच साल से अधिक होना चाहिए और सरोगेट को अपने बच्चे के साथ एक विवाहित रिश्तेदार होना चाहिए। परोपकारी सरोगेसी 26 से 55 वर्ष के पति और 23 से 50 वर्ष के बीच की पत्नी के साथ बांझ भारतीय जोड़ों के लिए है।
'Onmanorama.com' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग को एक हलफनामा और विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने छह साल पहले अपनी शादी का पंजीकरण कराया था। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सरोगेट संयुक्त अरब अमीरात से नयनतारा की रिश्तेदार है। बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन शादी द्वारा बच्चों के जन्म की घोषणा के बाद से ही उनके सरोगेसी के जरिए बच्चे के मां-बाप बनने पर विवाद चल रहा है। अब कपल ने इस पर अपनी लीगल प्रतिक्रिया दी है।
(ये भी पढ़ें- वैशाली ठक्कर इसी साल करने वाली थीं शादी, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा, एक्स BF करता था परेशान)
विग्नेश और नयनतारा ने पिछले हफ्ते अपने छोटे बच्चों के पैरों की तस्वीर के साथ अपने जुड़वा लड़कों के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, "नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हम जुड़वा बच्चों के साथ धन्य हैं। हमारी सभी प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद, सभी अच्छी अभिव्यक्तियों के साथ मिलकर, हमारे लिए 2 धन्य बच्चों के रूप में एक साथ आए हैं। हमारे उइर और उलगम के लिए आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है। जीवन उज्जवल और अधिक सुंदर दिखता है। भगवान महान हैं।"
नयनतारा ने दो दशकों में लगभग 75 तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। वह अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। विग्नेश को 'थाना सेरंधा कूटम', 'नानुम राउडीधन' और 'काथुवाकुला रेंदु काधल' जैसी तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है।
(ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पति सैफ संग प्यारी तस्वीरें कीं शेयर, लिखा खास नोट)
फिलहाल, हम कपल को मां-बाप बनने पर दोबारा बधाई देते हैं।