'MasterChef India 7' के विनर बने Nayanjyoti Saikia, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपए

असम के नयनज्योति सैकिया ने कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' के सातवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। विनर की ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें 25 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

'MasterChef India 7' के विनर बने Nayanjyoti Saikia, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपए

इंडिया के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 7' (MasterChef India 7) को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। करीब 3 महीने तक कुकिंग की कड़ी चुनौती को पार करते हुए असम के नयनज्योति सैकिया (Nayanjyoti Saikia) ने शो के विनर का खिताब अपने नाम किया। वहीं, संता सरमाह फर्स्ट रनर-अप और सुवर्णा बागुल को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया।

नयनज्योति सैकिया बने 'मास्टरशेफ इंडिया 7' के विनर

नयनज्योति सैकिया ने न केवल अपनी कुकिंग स्किल बल्कि अपनी सादगी और ईमानदारी से भी लोगों का दिल जीता, जिसने उन्हें शो का विनर बनाने में अहम भूमिका निभाई। शो में फाइनल जजिंग जाने-माने शेफ और टीवी पर्सनैलिटी संजीव कपूर ने की। फिनाले में कंटेस्टेंट्स को तीन डिशेज बनानी थीं, जो टेस्ट और प्रजेंटेशन के साथ-साथ नयेपन से भी जजेस को इम्प्रेस करें। ऐसे में असम के तिनसुकिया के एक छोटे से गांव के रहने वाले नयनज्योति जजेस को अपनी डिशेज से प्रभावित करने में कामयाब रहे और शो के विनर की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की।

nayanjyoti

नयनज्योति बोले- 'मास्टरशेफ जीतना सपना सा लगता है'

नयनज्योति सैकिया ने अपनी जीत के बाद 'इंडिया टुडे' से कहा, “मेरा एक सीधा-सा सपना था और वह था 'मास्टरशेफ इंडिया' जाकर खाना बनाना, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे जीवन के सभी लक्ष्य पूरे हो गए हैं। मैं न केवल मास्टरशेफ में गया था, बल्कि मुझे एप्रन भी मिला था और इस इंटेंस फूड कॉम्पीटिशन को जीतना अवास्तविक लगता है! मुझे अपने आप पर शक था, लेकिन तीनों जजों ने हमें बहुत प्रेरित किया, खासकर शेफ विकास खन्ना ने, जिन्होंने ऑडिशन के दिन से ही मेरी बहुत मदद की है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे पापा उन सबमें सबसे ज्यादा खुश हैं। वह मुझे खाना पकाते देखने के खिलाफ थे, लेकिन आज यह उपलब्धि इसके लायक है।"

nayanjyoti saikia

नयनज्योति की जीत पर क्या बोले विकास खन्ना?

दरअसल, नयनज्योति के पिता ने शुरू में अपने बेटे के शेफ बनने के फैसले का विरोध किया था, लेकिन जब जज विकास खन्ना और रणवीर बरार नयनज्योति के घर गए, तो उनके पिता नयनज्योति और उनके सपनों को लेकर थोड़ा और आश्वस्त हो गए। 

विकास खन्ना ने नयनज्योति के बारे में 'इंडिया टुडे' की उसी रिपोर्ट में कहा, “मुझे अभी भी तिनसुकिया के डरपोक नयनज्योति की याद है, जिनसे मैं मिलने उनके घर गया था। मैं उनकी दृष्टि और रचनात्मकता से बहुत प्रभावित हुआ और यह भी कि वह भोजन को कला में कैसे बदल सकते हैं। उन्होंने मुझे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से प्रेरित किया और इसलिए मैंने फैसला किया कि वह 'मास्टरशेफ इंडिया' के लिए सही हैं।"

nayanjyoti saikia

'मास्टरशेफ इंडिया' के सातवें सीजन की बात करें, तो इसका प्रीमियर 2 जनवरी 2023 को 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन' पर हुआ था, जिसमें 36 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। विकास खन्ना, रणवीर बरार और गरिमा अरोड़ा शो में बतौर जज नजर आए। वहीं, ग्रैंड फिनाले में फेमस शेफ संजीव कपूर ने अपनी उपस्थिति से चार-चांद लगा दिए।

फिलहाल, हम भी नयनज्योति को मास्टरशेफ इंडिया जीतने पर ढेर सारी बधाई देते हैं।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis