By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन व नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) पिछले कुछ हफ्तों से नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' में एक साथ नजर आ रही हैं। शो में तीनों अपने निजी जीवन के बारे में कई खुलासे करती हैं। अब पॉडकास्ट के डेब्यू सीज़न के आखिरी एपिसोड में श्वेता ने बात की है कि कैसे उनके भाई व अभिनेता अभिषेक बच्चन घर पर तनाव फैलाते हैं।
इसकी शुरुआत नव्या ने यह साझा करते हुए की कि कैसे अभिषेक बच्चन कभी भी किसी के भी बारे में अपनी राय साझा करने से नहीं कतराते। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार ने हमारे लिए एक ऐसा माहौल बनाया है, जहां हमें सुना जाता है, हम अपनी राय रख सकते हैं और किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। हम हर बात पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते और हर कोई इसे सहजता से लेता है।” जब वह बात कर रही थीं, तो जया ने उन्हें यह बताने के लिए रोका कि वह एक दिन पहले बच्चन परिवार में डाइनिंग टेबल पर 'बहुत कड़ा एक्शन' लेने से चूक गई थीं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
श्वेता ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "नानी को थोड़ा सा ..." जब जया ने बीच में कहा, "हमारी चर्चा हुई और फिर मामू (अभिषेक बच्चन) ने संगीत बजाना शुरू किया और कह रहे थे, 'इस म्यूजिक को मम्मा के लिए बजाओ श्वेता दी।'' नव्या ने कहा, ''वह हमेशा ऐसा करते हैं, जब भी वह तनाव को बढ़ता हुआ देखते हैं, तो वह म्यूजिक बजाना शुरू कर देते हैं। यह शांत करने वाला म्यूजिक भी नहीं होता है। यह हमेशा कुछ हाउस टेक म्यूजिक होता है।''
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के फिनाले एपिसोड में 74 साल की एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ के लिए प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेने की बात कही। अनुभवी अभिनेत्री ने 1971 में फिल्म 'गुड्डी' के साथ फिल्मों में एंट्री की थी और उन्होंने 'मिली', 'अभिमान' और 'चुपके चुपके' जैसी हिट फिल्में दी हैं। 'सिलसिला' (1981) में अपने ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के बाद सफल अभिनेत्री ने अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक ब्रेक लिया।
शो में ब्रेक के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने साझा किया, "मुझे याद है जब मैंने काम करना बंद कर दिया और सभी ने कहा था, 'ओह, उसने अपनी शादी और बच्चों के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया।' ऐसा नहीं था। मैं एक मां और पत्नी बनकर बहुत खुश थी। मुझे जो भी करने को मिल रहा था, उससे कहीं ज्यादा मैंने उसका आनंद लिया। यह बलिदान बिल्कुल नहीं था।''
जया बच्चन ने साल 2000 में फिल्म 'फिजा' के साथ फिल्मों में वापसी की और इसके बाद 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ काम किया है। फिलहाल, वह आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आजमी अभिनीत करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रही हैं।
फिलहाल, बच्चन फैमिली के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।