By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपनी पीढ़ी की सबसे चर्चित स्टार-किड्स में से एक हैं। हालांकि, एक फिल्मी बैकग्राउंड से हाने के बावजूद उन्होंने फिल्मों का रुख नहीं किया और बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने पिता निखिल नंदा और दादा राजन नंदा के नक्शेकदम पर चलते हुए खुद को एक एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित किया। इसके अलावा, वह अपने फैमिली बिजनेस 'एस्कॉर्ट ग्रुप' का भी हिस्सा हैं।
अपने इंस्टा हैंडल पर नव्या नंदा ने मध्य प्रदेश में अपने पिता की ट्रैक्टर बनाने वाली फैक्ट्री की अपनी हालिया जर्नी की कई तस्वीरें साझा कीं। हालांकि, जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा, वह यह थी कि फोटोज में वह अपने पिता निखिल के साथ नजर आईं, जिनके साथ उन्हें कम ही देखा जाता है। जब वे दोनों अपने फैमिली बिजनेस 'एस्कॉर्ट्स ग्रुप' की कृषि यूनिट को देखने के लिए एक साथ दौरे पर गए थे। जहां एक फ्रेम में पिता-बेटी की जोड़ी बातचीत करती नजर आ रही है, वहीं दूसरे फ्रेम में नव्या को सिर पर पगड़ी बांधे हुए देखा जा सकता है।
क्या Shweta Bachchan ने 'WTHN' के यूट्यूब वीडियो पर अच्छे रिव्यू के लिए दिए पैसे? नेटिजंस ने किया रिएक्ट। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'सीएनबीसी टीवी 18' के शो 'किसका ब्रांड बजेगा' पर एक पुराने इंटरव्यू में नव्या नंदा ने बताया था कि उन्होंने फिल्मों में जाने के बजाय बिजनेस को अपने करियर के रूप में क्यों चुना था। इस पर एंटरप्रेन्योर ने बताया था कि कैसे बड़ी होने पर वह दिल्ली में अपने पिता और दादा द्वारा बिजनेस की बातों से घिरी रहती थीं।
उन्होंने कहा था, “मैं दिल्ली में बड़ी हुई हूं, मैं अपने पिता और दादा के आसपास बड़ी हुई हूं, जो बिजनेसमैन हैं। मुझे लगता है कि बचपन में मैंने बड़े होते हुए यही देखा है। जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मैं सेट या फिल्मों और ग्लैमर के आसपास नहीं थी। वहां सिर्फ स्टॉक मार्केट की बात होती थी और मेरे पिता वापस आकर मुझसे ट्रैक्टर के बारे में बात कर रहे थे, जो कि हम करते हैं। मेरे लिए जुनून यहीं है।”
Aishwarya Rai का Jaya-Shweta संग हंसते हुए पुराना वीडियो हुआ वायरल, नेटिजन ने कहा- 'गलत क्या हुआ?' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 'मैशेबल इंडिया' से बात करते हुए नव्या नंदा ने 21 साल की उम्र में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के अपने अनुभव साझा किए थे। अपने विशेषाधिकार प्राप्त बैकग्राउंड को एक्सेप्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि वह भाग्यशाली रही हैं कि उन्हें माता-पिता का समर्थन मिला, जिन्होंने उन्हें खुद का बिजनेस स्थापित करने के लिए आर्थिक रूप से समर्थन दिया। इसके अलावा, नव्या ने दावा किया था कि वह एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति थीं और अपनी खुद की पहचान बनाना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है।
फिलहाल, नव्या की अपने पिता संग ये तस्वीरें आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।