By Pooja Shripal Last Updated:
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) बी-टाउन के ऐसे कपल हैं, जो उम्र में 13 साल का अंतर होने के बावजूद अपनी मजबूत बॉन्डिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, दिग्गज अभिनेता ने अपनी प्रेम कहानी पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार रत्ना पाठक शाह को देखा था, तभी उन्हें उनसे प्यार हो गया था। हालांकि, रत्ना के माता-पिता ने उनके लिए आसानी से हामी नहीं भरी थी।
'ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे' के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में जब नसीरुद्दीन से पूछा गया कि क्या वह शादी से पहले साथ रहते थे। तो इस पर एक्टर ने कहा, "हम एक साथ नहीं रहते थे, हम प्यार में थे। मैंने शादी से पहले सात साल तक उन्हें डेट किया। उनके माता-पिता इसके खिलाफ थे, क्योंकि मैं एक ड्रग एडिक्ट था और पहले से शादीशुदा था। साथ ही मैं बदमिजाज भी था, लेकिन उन्होंने (रत्ना) उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।''
नसीरुद्दीन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें रत्ना को देखते हुए ही प्यार हो गया था। उन्होंने कहा, "मैंने जैसे ही उन्हें देखा, तुंरत उनके प्यार में पड़ गया। जब हमारा परिचय हुआ था, तब मैंने अपनी पहली फिल्म की थी और वह सत्यदेव दुबे के एक नाटक में काम कर रही थीं। ऐसा लगा जैसे मैं इस व्यक्ति को जानना चाहता हूं। इसके बाद बड़ी कृपा हुई और हम सुख-दुःख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे, सच तो यह है कि वह हर अच्छे-बुरे वक्त में मेरे साथ खड़ी रहीं। हमारे रिश्ते के अभी भी मजबूत होने का मुख्य कारण यह है कि हम दोस्त बने हुए हैं।"
बता दें कि लगभग सात साल तक डेटिंग करने के बाद, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने 2 अप्रैल 1982 को शादी कर ली थी। नसीरुद्दीन को अपनी पहली शादी से एक बेटी हीबा शाह हैं। वहीं, रत्ना और नसीरुद्दीन के दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह हैं। इमाद और विवान भी अपने पैरेंट्स के तरह ही एक्टर्स हैं।
नसीरुद्दीन ने हाल ही में ZEE5 ओरिजिनल की पीरियड ड्रामा 'ताज रीन ऑफ रिवेंज' में अभिनय किया था, जिसमें उन्होंने 'सम्राट अकबर' की भूमिका निभाई है। वहीं, रत्ना पाठक शाह ने 'कच्छ एक्सप्रेस' के साथ गुजराती सिनेमा में अपनी शुरुआत की है।
फिलहाल, रत्ना पाठक संग लव स्टोरी पर किए गए नसीरुद्दीन के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं