By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर नंदिता दास (Nandita Das) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक फूड डिलीवरी एजेंट की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच, फिल्म की निर्देशक नंदिता ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की।
'ईटाइम्स' के साथ एक बातचीत में नंदिता ने अपने पति सुबोध मस्कारा से अलग होने के बारे में बात की और कहा कि उनके इस जोड़े में कंपैटिबिलिटी इश्यूज थे, जिसके कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनके लिए कठिन निर्णय था, इस बारे में नंदिता ने अपने और सुबोध के रिश्ते की हकीकत बयां की।
उन्होने कहा, “रिश्ते महत्वपूर्ण हैं, मेरे लिए ईमानदारी एक बेकार के रिश्ते रखने से ज्यादा अहम है। मैं ऐसे बहुत से रिश्तों को जानती हूं, जो अभी भी अपनी शादी में हैं, लेकिन उनके रिश्ते सही नहीं हैं। मेरे और सुबोध के बीच बहुत सौहार्दपूर्ण रिश्ता है और मेरा बच्चा मेरे जीवन की सबसे कीमती चीज है। उसकी खुशी बाकी सब चीजों से ऊपर है।''
जब साक्षात्कारकर्ता ने नंदिता से पूछा कि उन्होंने अलग होने का निर्णय क्यों लिया? तो अभिनेत्री ने इसे बहुत ही सहजता से बताया और साझा किया कि यह कभी भी एक चीज नहीं है, जो अलगाव की ओर ले जाती है। यह खुलासा करते हुए कि कैसे उन्होंने और उनके पूर्व पति सुबोध ने जल्दबाजी में शादी की थी। नंदिता ने बताया कि वे शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले सिर्फ तीन महीने से एक-दूसरे को जानते थे। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें।
उसी बातचीत में, नंदिता ने सिंगल पैरेंट होने और अपने काम व बच्चे को संभालने के बारे में भी बात की। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने बहुत गहरे गिल्ट के दौर से गुजरी हूं। ख़ासकर जब मैं 'मंटो' (फिल्म) बना रही थी। मैं अभी-अभी अलग हुई थी और गुरदास मान के साथ मेरी शूटिंग का पहला दिन था। ढाई सौ गांव वालों के साथ जब हम 45 डिग्री की गर्मी में शूट कर रहे हैं और तब मेरा बच्चा मेरी कमर के साथ अटका हुआ था, लेकिन यह अनुभव हैं। चुनौतियां हैं, लेकिन बड़े पुरस्कार भी हैं।" Nandita Das ने सिंगल पैरेंटिंग को कहा था- 'यह कठिन है, पर प्यारा है', पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के लिए बता दें कि नंदिता दास और सुबोध मस्करा ने 2 जनवरी 2010 को शादी रचाई थी। जल्द ही कपल ने 11 अगस्त 2010 को अपने बच्चे विहान का स्वागत किया। हालांकि, शादी के करीब सात साल बाद कपल ने 2017 में अलग होने का फैसला लिया और सौहार्दपूर्ण ढंग से तलाक लेकर अलग हो गए। तलाक के बाद विहान अपनी मां नंदिता के साथ रहते हैं और नंदिता उनकी सिंगल पैरेंट हैं।
फिलहाल, नंदिता के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।