By Shivakant Shukla Last Updated:
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भारत में हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों को एक साथ एक छत के नीचे लाने का असंभव काम किया। अंबानी हमेशा एक सांस्कृतिक केंद्र का सपना देखते थे और 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के तीन दिवसीय भव्य लॉन्च इवेंट के साथ उनका सपना हकीकत में बदल गया। जहां 'NMACC' तीन दिनों से देश-दुनिया की मशहूर हस्तियों से खचाखच भरा हुआ था। वहीं, इवेंट में मेहमानों को परोसा गया भोजन भी काफी शाही था।
'NMACC' के भव्य तीन दिवसीय लॉन्च इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक तस्वीर में हमने 500 रुपए के नोट के साथ एक मिठाई परोसी हुई देखी, जो देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। हालांकि, वे नकली नोट हैं, जो 'दौलत की चाट' से प्रेरित है, जो उत्तर भारत में बहुत पसंद की जाने वाली रेसिपी है। तो, हां, इस तरह मेहमानों को एक डिश परोसी गई, जिसके ऊपर 500 के नोट लगे थे, जो नकली थे। ये भी सच है कि ऐसा काम सिर्फ अंबानी ही सोच सकते हैं।
भारतीय वास्तव में संस्कृत श्लोक 'अतिथि देवो भव:' में विश्वास करते हैं, जिसका अर्थ है कि 'मेहमान भगवान के समान हैं।' अंबानी फैमिली हमेशा से अपने किसी भी इवेंट में भारतीयता को जरूर शामिल करती है। ऐसे में 'NMACC' के लॉन्च इवेंट में उन्होंने मेहमानों के लिए चांदी की थालियों में भारतीय व्यंजन की व्यवस्था की थी।
1 अप्रैल 2023 को अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने 'NMACC' में उन्हें परोसे गए भोजन की एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में एक विशाल चांदी की थाली दिखाई गई है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कटोरे हैं, जिसमें रोटियां, दाल, पालक पनीर, पापड़ लड्डू और अन्य व्यंजन रखे हैं। खाने के साथ एक वाइन का ग्लास भी दिखाई दे रहा है।
भले ही अंबानी ने टॉम हॉलैंड, गीगी हदीद, ज़ेंडया और अन्य कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, लेकिन जब भोजन की बात आई, तो उन्होंने अपनी गुजराती परंपराओं पर कायम रहते हुए शुद्ध-शाकाहारी पारंपरिक भोजन परोस कर सभी के दिलों पर छाप छोड़ी। हम चांदी के थाली में रखे थेपला, श्रीखंड, घुगरा, चूरमा ना लड्डू, भाखरी और अन्य व्यंजनों सहित प्रसिद्ध गुजराती खाद्य पदार्थों को देख सकते हैं।
अनंत अंबानी ने 'NMACC' में पहनी 18 करोड़ की घड़ी, बनाने में लगे हैं 100,000 घंटे। खासियत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें अंबानी फैमिली की मेहमान नवाजी काफी पसंद आई। तो आपको ये कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।