मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने दुबई में खरीदा 640 करोड़ रुपए का घर

हाल ही में, बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने दुबई में 80 मिलियन डॉलर का घर खरीदा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने दुबई में खरीदा 640 करोड़ रुपए का घर

दुनिया के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने दुबई में अब तक का सबसे महंगा घर खरीदा है। पाम जुमेराह पर मौजूद इस विला को अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत के लिए खरीदा गया है। इस डील से जुड़े दो लोगों ने 'ब्लूमबर्ग' को इस बात की जानकारी दी है, लेकिन यह ट्रांजेक्शन बेहद निजी होने के कारण किसी का नाम नहीं बताया गया है। 

ANANT AMBANI

(ये भी पढ़ें- पृथ्वी अंबानी ने राधिका मर्चेंट के 'अरंगेत्रम' में पहने थे 6,000 रुपए के जूते, लग रहे थे क्यूट)

640 करोड़ रुपए की कीमत वाला यह बीच-साइड विला दुबई के आर्टिफीशियल द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित है। जानकारी के अनुसार, इस विला में 10 बेडरूम, एक पर्सनल स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल हैं। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि इस प्रॉपर्टी का खरीदार कौन है। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया व बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब अंबानी के नए पड़ोसी होंगे।

ANANT AMBANI

(ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की महंगी सैंडल्स: हर आउटफिट के साथ पहनती हैं मैचिंग हील्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश)

गौरतलब है कि अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी की 93.3 अरब डॉलर की संपत्ति के तीन वारिसों में से एक हैं। दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अब 65 वर्ष के हो चुके हैं और वह धीरे-धीरे अपने बिजनेस की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। इस डील से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि अंबानी परिवार ने यह प्रॉपर्टी इसलिए खरीदी है ताकि विदेशों में भी अपनी अचल संपत्ति को बढ़ा सकें। 

ANANT AMBANI

पिछले साल 'रिलायंस' ने यूके में 'स्टोक पार्क लिमिटेड' को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे, जो कि जॉर्जियाई-युग की हवेली है। यह हवेली अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदी थी। हाल ही में, आकाश अंबानी को टेलीकॉम ऑपरेटर 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड' का अध्यक्ष घोषित किया गया है। 

ANANT AMBANI

(ये भी पढ़ें-  मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा था यूरोप का स्टोक पार्क, देखें लग्जीरियस रिजॉर्ट की फोटोज)

फिलहाल, अंबानी परिवार मुंबई के 27 मंजिला इमारत 'एंटीलिया' में रहता है, जिसमें तीन हेलीपैड, 168 कारों के लिए पार्किंग, 50 सीटों वाला मूवी थियेटर, नौ लिफ्ट के साथ-साथ कई सुविधाएं शामिल हैं।

BollywoodShaadis