Mukesh Ambani ने बेचा न्यूयॉर्क का अपना लग्जरी फ्लैट, 9 मिलियन डॉलर में हुई डील

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क स्थित अपना लग्जरी फ्लैट बेच दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Mukesh Ambani ने बेचा न्यूयॉर्क का अपना लग्जरी फ्लैट, 9 मिलियन डॉलर में हुई डील

बिजनेस जगत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के वेस्ट विलेज में स्थित अपनी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को बेच दिया है। उनका यह फ्लैट मैनहट्टन के 'सुपीरियर इंक' नाम की बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर है।

मुकेश अंबानी ने बेचा न्यूयॉर्क स्थित अपना फ्लैट

कई रिपोर्टों के अनुसार, मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के वेस्ट विलेज में स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को बेच दिया है। 17 फ्लोर वाली 'सुपीरियर इंक' नाम की बिल्डिंग के चौथे फ्लोर का ये फ्लैट 2406 वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है। इस फ्लैट में दो बेडरूम के अलावा, तीन बाथरूम और एक शेफ किचन भी है। इसके अलावा, इस फ्लैट की छत 10 फुट ऊंची है और फ्लोरिंग हेरिंगबोन हार्डवुड की है। इसमें बच्चों के खेलने का कमरा, योगा/पिलेट्स रूम, बाइक रूम और भी बहुत सुविधाएं हैं।

Superior Ink

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैट की सभी खिड़कियां नॉइज प्रूफ हैं। खास बात ये है कि मुकेश अंबानी के इस फ्लैट के पड़ोसियों में हिलेरी स्वैंक और मार्क जैकब्स जैसी हस्तियां शामिल थीं। फ्लैट के सामने का व्यू भी काफी शानदार है, जिससे हडसन नदी का नजारा देखने को मिलता है। 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने अपने इस लग्जरी फ्लैट को 9 मिलियन डॉलर यानी 74.53 करोड़ रुपए में बेचा है।

2009 में हुए थे बिल्डिंग में बदलाव

'सुपीरियर इंक' बिल्डिंग की बात करें, तो यह पहले एक फैक्ट्री थी, जिसकी शुरूआत साल 1919 में हुई थी। करीब 90 साल के बाद यानी 2009 में रॉबर्ट एएम स्टर्न आर्किटेक्ट्स और याबू पुशेलबर्ग की ओर से बिल्डिंग में कुछ अहम बदलाव किए गए थे। इस बिल्डिंग में कुल 17 फ्लोर्स हैं, जिनमें से चौथा फ्लोर मुकेश अंबानी का था, जो अब उन्होंने बेच दिया है।

Superior Ink

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का घर 'एंटीलिया'

मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और तीनों बच्चों के साथ दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित अपने महलनुमा घर 'एंटीलिया' में रहते हैं, जो लंदन के प्रतिष्ठित 'बकिंघम पैलेस' के बाद सबसे बड़ा और महंगा घर है। उनकी यह गगनचुंबी इमारत 27 मंजिलों की है। 4,532 वर्ग मीटर में फैली इस प्रॉपर्टी को शिकागो स्थित आर्किटेक्ट 'पर्किन्स और विल' द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई-बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लीटन होल्डिंग्स' ने बनाया है। 

nita ambani

घर का वास्तुशिल्प डिजाइन कमल और सूर्य पर आधारित है। 'एंटीलिया' में एक विशाल मंदिर, कई गेस्ट सुइट्स, लाउंज, एक सैलून, एक आइसक्रीम पार्लर और 50 लोगों की क्षमता वाला एक निजी मूवी थिएटर है। अन्य छह मंजिलें गैराज स्पेस के लिए रिजर्व है, जिसमें 168 कारों को समायोजित करने की क्षमता है और सातवीं मंजिल पर एक कार सर्विस स्टेशन है। 'एंटीलिया' में 9 हाई-स्पीड लिफ्ट भी हैं, प्रत्येक को अलग-अलग मंजिलों के लिए बनाया गया है। 'एंटीलिया' के 27वें मंजिला पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली?, जानने के लिए यहां क्लिक करें

antilia

फिलहाल, अंबानी के न्यूयॉर्क के फ्लैट को बेचने पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis