By Shivakant Shukla Last Updated:
'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के संस्थापक व दिग्गज दिवंगत बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के घर जन्मे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। वह 1981 में अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हुए और कंपनी के लिए अपना समय व प्रयास समर्पित किया। वर्तमान में मुकेश अंबानी अपनी अरबों डॉलर की कंपनी 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' चलाते हैं, जो पेट्रोकेमिकल, तेल-गैस, दूरसंचार और रिटेल इंडस्ट्री में कारोबार करती है।
एशिया के सबसे अमीर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी को उनके व्यावहारिक पर्सनैलिटी के लिए सराहा जाता है। 'फोर्ब्स' की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 84.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो उन्हें दुनिया के 13वें सबसे अमीर अरबपति बनाती है। बिजनेस मैग्नेट दुनिया भर में बिजनेस ट्रेंड के चार्ट पर राज कर रहे हैं और अपने बिजनेस से भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं।
हाल ही में, अपने इंस्टा हैंडल को स्क्रॉल करते समय हमारी नजर मुकेश अंबानी के बचपन की एक दुर्लभ तस्वीर पर पड़ी। अंबानी के एक फैन पेज द्वारा साझा की गई पुरानी तस्वीर में हम युवा मुकेश अंबानी को अपने स्कूल के खेल के मैदान में खड़े हुए देख सकते हैं, जब वह और उनके क्लासमेट एक ग्रुप फोटो के लिए पोज़ दे रहे थे।
उन्होंने टाई व बेल्ट के साथ स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और जूते पहने हुए थे। फोटो में कम उम्र के बावजूद उनका आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा है। फोटो को देखकर कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है कि यही बच्चा आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है।
ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा, हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह लेता है अंबानी परिवार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मुकेश अंबानी एक परोपकारी और आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। उन्हें अक्सर भारत में पवित्र स्थलों की यात्रा करते और सर्वशक्तिमान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए देखा जाता है। 19 अप्रैल 2023 को जब मुकेश अंबानी 66 वर्ष के हुए थे, तो उन्होंने इस खास दिन पर सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया था।
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में उन्हें अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दिव्य दर्शन करते देखा गया था। मुकेश को ब्राउन कलर की नेहरू जैकेट के साथ व्हाइट कुर्ता पहने देखा गया और उन्हें मंदिर समिति से आभार के प्रतीक के रूप में फूलों का गुलदस्ता भी मिला था।
एक बार मुकेश अंबानी ने बिजनेस जगत में अपनी सफल जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी। 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017' में बोलते हुए अंबानी ने खुलासा किया था कि वह एक शिक्षक बनना चाहते थे, इससे पहले कि उनके पिता ने उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल होने के लिए कहा था। हालांकि, उनकी शादी के बाद नीता अंबानी ने भी उन्हें पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था, ताकि वे दोनों अपनी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए शिक्षण में शामिल हो सकें।
उनके शब्दों में, “मेरे पिता (दिवंगत धीरूभाई अंबानी) द्वारा मुझे रिलायंस में लाने से पहले मैं कुछ समय के लिए विश्व बैंक के लिए काम करना चाहता था या किसी विश्वविद्यालय में पढ़ाना चाहता था। मेरी पत्नी (नीता) एक शिक्षिका होने के कारण वह मुझसे कहती थीं कि अब समय आ गया है कि मैं पढ़ाना शुरू कर दूं, इसलिए कि आगे चलकर हम दोनों शिक्षा में और भी अधिक शामिल होंगे। यह कुछ ऐसा है, जिसे हम अपनी निजी संतुष्टि के लिए करना चाहते हैं।"
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मुकेश अंबानी ने 1985 में अपनी गर्लफ्रेंड नीता दलाल से शादी की थी। इस जोड़े के तीन बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी हैं। नीता और मुकेश अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ कपल गोल्स को छोड़ने में कभी फेल नहीं होते। मुकेश, नीता और उनके बच्चे अपने बिजनेस को सफल और विश्व प्रसिद्ध बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, जो अपने आप में काफी प्रेरणादायक है।
नीता अंबानी-श्लोका मेहता से राधिका मर्चेंट तक: जानें मुकेश अंबानी की फैमिली है कितनी पढ़ी-लिखी
फिलहाल, हम मुकेश अंबानी की बचपन की दुर्लभ तस्वीर से सरप्राइज हैं। तो आपको ये फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।