By Shivakant Shukla Last Updated:
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) हर साल की तरह इस बार भी अपने घर 'एंटीलिया' में गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, इस साल का जश्न बेहद खास है, क्योंकि उनके परिवार ने इसी साल ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया व आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की बेटी वेदा का स्वागत किया है। हाल ही में, हमने गणेश चतुर्थी के लिए नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर की सजावट की इनसाइड झलकियां देखी।
हमने सोशल मीडिया पर 'एंटीलिया' की खूबसूरत झलकियां देखी और यह सुंदर पीले व नारंगी रंग के फूलों की मालाओं से सजाया गया था। इसमें शुभ कमल की सजावट भी शामिल थी। उनके घर की सड़क पर खूबसूरती से लाइटिंग की गई थी और सजावट बेहद मनमोहक लग रही थी। हमें मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी का राज ठाकरे व उनके परिवार को बधाई देते हुए भी एक वीडियो मिला।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा, हमने अंबानी रेजीडेंस से गणपति बप्पा की भी झलक देखी, जिसमें ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर उनका स्वागत किया जा रहा है। बप्पा की मूर्ति के पीछे 'अंटीलिया चा राजा' लिखा है। इस वीडियो में 'एंटीलिया' के खूबसूरत नाइट डेकोरेशन की झलक दिखाई दे रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हाल ही में, अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने गणपति उत्सव के लिए अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट का पहला लुक साझा किया। सुंदर गोल्डन वर्क वाली रानी पिंक कलर की साड़ी पहने हुए वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। राधिका को अपने लुक को आकर्षक बनाए रखना पसंद है और उन्होंने इसके लिए एक स्टेटमेंट चोकर नेकपीस व चूड़ियां चुनी थीं। छोटी पिंक बिंदी और खुले बालों के साथ हल्का मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था।
31 मई 2023 को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपनी बेटी का स्वागत किया था। हालांकि, 9 जून 2023 को अंबानी परिवार ने अपनी राजकुमारी के लिए एक वेलकम स्टेटमेंट जारी किया था। परिवार ने अपनी बेटी के आगमन की घोषणा की थी और उसके यूनिक नाम वेदा की भी घोषणा की थी, जो उनकी मां श्लोका के नाम से प्रेरित है।
19 नवंबर 2022 को ईशा अंबानी ने अपने जुड़वा बच्चों एक लड़का और एक लड़की का स्वागत किया था। आधिकारिक बयान में परिवार ने न्यूबोर्न बेबीज के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि परिवार ने बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा है।
Mukesh Ambani ने 'लालबागचा राजा' को अर्पित किया नोटों का हार। झलक देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें अंबानी फैमिली की गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की और झलकियों का इंतजार है। तो आपको ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।