By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के मालिक हैं, जिसकी मार्केट कैप 17.69 ट्रिलियन रुपए है। वह दुनिया भर में फेमस भारतीय अरबपतियों में से एक हैं और अपने बिजनेस स्किल व परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। मुकेश अंबानी और उनका परिवार जिसमें नीता अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और अन्य लोग शामिल हैं, वह अपनी शानदार लाइफस्टाइल व लग्जरी कारों के लिए भी फेमस हैं।
अंबानी परिवार के सदस्यों को अक्सर बड़ी 'एसयूवी' और महंगी कारों के साथ लंबे काफिले में जर्नी करते देखा जाता है। काफी लंबे समय बाद मुकेश अंबानी को 10 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत वाली 'मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड बुलेटप्रूफ सेडान' में जर्नी करते देखा गया और अरबपति ने अपनी कार को अपग्रेड कर लिया है।
मुकेश अंबानी के पास 'मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड लग्जरी सेडान' है। 'CS12 Vlogs' द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति को अपनी नई बुलेटप्रूफ कार में लंबे काफिले के साथ देखा जा सकता है। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली 'मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड' बाहर से किसी अन्य 'मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास' की तरह दिखती है, लेकिन यह रेगुलर सेडान से लगभग 2 टन भारी है। इसकी बॉडी में एक स्पेशल इंटीग्रेटेड शेल है और कार में बुलेट एंड ब्लास्ट-प्रूफ मल्टी-लेयर ग्लास है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यह सुपर-महंगी कार रेनफोर्स्ड टायर के साथ आती है, जो 80 किमी/घंटा तक की स्पीड से चल सकती है। कार में 6.0-लीटर V12 इंजन है, जो 612 Ps और 830 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मुकेश अंबानी परिवार के काफिले में 'रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी', 'लेम्बोर्गिनी उरुस', 'मर्सिडीज-एएमजी जी63', 'लैंड रोवर', 'रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी', 'मर्सिडीज-मेबैक एस580' और कई महंगी कारें शामिल हैं।
साल 2022 में मुकेश अंबानी ने तीसरी 'रोल्स रॉयस कलिनन' खरीदी थी और अपने कार कलेक्शन में एक नई राइड को एड किया था। 'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शानदार 'रोल्स रॉयस कलिनन' की कीमत लगभग 13.14 करोड़ रुपए है। जबकि कार की बेस कीमत 6.8 करोड़ रुपए से शुरू होती है, एडिशनल फीचर को शामिल करने के बाद कार की कुल लागत बढ़ा दी गई थी।
ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा, हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह लेता है अंबानी परिवार। इनके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कुछ दिनों पहले, इंटरनेट पर सामने आई कुछ झलकियों से हमें पता चला था कि अंबानी की नई 'रोल्स रॉयस कलिनन' में स्ट्राइकिंग टस्कन सन कलर शेड है और 'Cartoq' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार की पेंटवर्क की लागत लगभग 1 करोड़ रुपए है। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मुकेश ने यह शानदार कार अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए सगाई के तोहफे के रूप में खरीदी थी।
आकाश अंबानी के कार कलेक्शन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मुकेश अंबानी की नई बुलेट प्रूफ कार आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।