By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। भले ही वह एक अरबपति हैं, लेकिन वह और उनकी पत्नी नीता अंबानी हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहने में विश्वास करते हैं। हालांकि, उनका लग्जीरियस कार कलेक्शन और दुनिया भर से लाई गई यूनिक चीज़ें अक्सर लोगों का ध्यान खींचती हैं। अब, हमें पता चला है कि मुकेश की तीसरी 'रोल्स रॉयस कलिनन' कार को एक नया पेंटवर्क मिला है, जिसकी कीमत उनके लिए करीब एक करोड़ रुपए पड़ी है।
साल 2022 में मुकेश अंबानी ने तीसरी 'रोल्स रॉयस कलिनन' खरीदी थी और अपने कार कलेक्शन में एक नई राइड को एड किया था। 'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शानदार 'रोल्स रॉयस कलिनन' की कीमत लगभग 13.14 करोड़ रुपए है। जबकि कार की बेस कीमत 6.8 करोड़ रुपए से शुरू होती है, एडिशनल फीचर को शामिल करने के बाद कार की कुल लागत बढ़ा दी गई थी।
हालांकि, अंबानी परिवार द्वारा चुने गए स्पेशिफिक कस्टमाइजेशन की अभी जानकारी नहीं है, लेकिन इसके एक्सटीरियर फीचर्स के अनुसार, कार को ऑप्शनल 21-इंच व्हील्स से लैस बताया गया है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर "0001" है। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, कार के वन टाइम टैक्स के तौर पर 20 लाख रुपए और 40,000 रुपए का रोड सेफ्टी टैक्स चुकाया गया है।
इंटरनेट पर सामने आई कुछ झलकियों से पता चलता है कि अंबानी की नई 'रोल्स रॉयस कलिनन' में स्ट्राइकिंग टस्कन सन कलर शेड है और 'Cartoq' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार की पेंटवर्क की लागत लगभग 1 करोड़ रुपए है। हालांकि, यह भी माना जाता है कि मुकेश अंबानी खुद इस कार का उपयोग नहीं करते हैं, क्योंकि वह स्पेशल रूप से बुलेटप्रूफ गाडियों में जर्नी करते हैं।
यह अभी भी जानकारी नहीं है कि 'रोल्स रॉयस' बुलेटप्रूफ सुरक्षा देती है या नहीं। इस प्रकार, कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मुकेश ने यह शानदार कार अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए सगाई के तोहफे के रूप में खरीदी थी।
24 दिसंबर 2022 को जब ईशा अंबानी अपने जुड़वा बच्चों के साथ भारत पहुंची थीं, तो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने उनका भव्य स्वागत किया था। कुछ शानदार कारें, जिन्हें अंबानी के निजी एयरपोर्ट और ईशा अंबानी व आनंद पीरामल के घर के बाहर खड़े पैपराज़ी ने देखा था। इनमें एक हाई सिक्योरिटी वाली 'बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ 760Li' (10 करोड़ रुपए), एक 'रोल्स रॉयस कलिनन' (13.8 करोड़ रुपए) और लेटेस्ट मॉडल की 'मर्सिडीज-बेंज एस-गार्ड' (12 करोड़ रुपए) थी। तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा, हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह लेता है अंबानी परिवार। इनके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मुकेश अंबानी की कार पर हुए लेटेस्ट पेंटवर्क के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।