By Shivakant Shukla Last Updated:
जब से बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है, तब से दिग्गज अभिनेता के फैंस बेहद चिंतित हैं। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और इससे उनके फैंस के बीच घबराहट की स्थिति पैदा हो रही है। इस बीच, मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने अपने ससुर की हेल्थ अपडेट दी है।
बता दें कि 10 फरवरी 2024 को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, अब वह ठीक हैं। 'बॉलीवुडलाइफ' के साथ बातचीत में मदालसा ने आश्वासन दिया कि मिथुन चक्रवर्ती बिल्कुल ठीक हैं और अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने सभी चिंताओं के लिए फैंस को धन्यवाद दिया। उनके शब्दों में, ''पिताजी बिल्कुल ठीक हैं। वह सिर्फ नियमित जांच के लिए गए थे। चिंता की कोई बात नहीं है।'' यहां तक कि उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने भी मीडिया को जानकारी दी थी कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं।
बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू द्वारा मिथुन दा के बिल्कुल ठीक होने का आश्वासन देने के बीच 'अपोलो अस्पताल' ने भी अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में एक बयान जारी किया है। उन्होंने मीडिया को सूचित किया है कि अनुभवी अभिनेता को मस्तिष्क के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) का पता चला है। स्टैंडबाय में यह कहने के बाद उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और पूरी तरह से होश में हैं।
Mithun Chakraborty की पत्नी Yogita Bali कहां हैं आजकल? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती बेहद पॉपुलर और पसंदीदा दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। मिथुन चक्रवर्ती की 1976 से फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार यात्रा रही है और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। उन्हें 'डिस्को डांसर', 'जंग', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'प्यार झुकता नहीं' और 'मर्द' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
हाल ही में, मिथुन को 'पद्म भूषण' पुरस्कार 2024 के प्राप्तकर्ताओं में से एक के रूप में भी नामित किया गया था। अभिनेता ने भी अपने बेटे नमाशी के सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, ''बहुत खुशी, बहुत आनंद, सब कुछ मिला के एक ऐसी भावना है, जो मैं बयां नहीं कर सकता। बहुत तकलीफ़ के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है, तो उसकी भावना ही कुछ और होती है। इतना प्यार और सम्मान देने के लिए सब को धन्यवाद। मैं इस पुरस्कार को भारत व दुनिया में मेरे सारे फैंस और मेरे शुभचिंतकों को समर्पित कर रहा हूं, जिन्होंने भी मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। सबके लिए मैं ये समर्पित कर रहा हूं।''
योगिता और मिथुन की लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी चक्रवर्ती का भी जुलाई 2023 में निधन हो गया था। कथित तौर पर अनुभवी अभिनेता की मां ने मुंबई में अंतिम सांस ली थी। कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वह काफी समय से वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं। अप्रैल 2020 में मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतोकुमार चक्रवर्ती का भी निधन हो गया था। किडनी फेल होने के कारण 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
मिथुन चक्रवर्ती ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी, जिनसे उनके चार बच्चे बेटे मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय) नमाशी और बेटी दिशानी हैं।
फिलहाल, हम भी मिथुन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।