By Rinki Tiwari Last Updated:
‘बिग बॉस’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसके हर सीजन में दो अनजाने लोगों को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री बनाते हुए देखा जाता है। ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन के कंटेस्टेंट्स रह चुके मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) के साथ भी कुछ ऐसा ही था। दोनों को शो के शुरुआती एपिसोड्स में ही एक-दूसरे से लगाव हो गया था और उनके बीच बहुत ही जल्द रोमांटिक बॉन्ड बन गया था।
हालांकि, मायशा और ईशान के रिलेशनशिप पर कई सारी बातें हुईं। शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर होस्ट सलमान खान तक, कई लोगों ने उनके रिश्ते को झूठा करार दिया था और कहा था कि, आखिर इतनी जल्दी किसी को किसी से प्यार कैसे हो सकता है। मायशा और ईशान अब शो से एविक्ट हो चुके हैं। ‘बिग बॉस’ से बाहर होने के बाद मायशा और ईशान ने एक जॉइंट इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर बात की है और कहा कि, आखिर उन्हें 3 दिनों में एक-दूसरे से प्यार क्यों नहीं हो सकता है?
(ये भी पढ़ें- कैटरीना संग विक्की कौशल की शादी पर एक्स GF हरलीन सेठी ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात)
दरअसल, मायशा और ईशान ने हाल ही में ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, जब 10-15 साल के रिश्ते टूट जाते हैं, तो 3 दिनों में प्यार क्यों नहीं हो सकता है। मायशा ने कहा, “हम सभी के पास अपने दिमाग होते हैं और अगर आपके पास एक मजबूत दिमाग है, तो राय देने वाले हैं। मुझे लगता है कि, यह ठीक है कि लोग सोच सकते थे कि, हमारा रिश्ता नकली था, ये जैविक नहीं था, बल्कि योजनाबद्ध था। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि, अगर हमने वास्तव में योजना बनाई होती, तो हम कुछ बेहतर करते।”
मायशा ने उन लोगों से सवाल भी किया, जिन्होंने ईशान संग उनके जल्दबाजी वाले रिश्ते पर कमेंट किया था और उसे नकली कहा था। सिंगर ने कहा, “अगर हमारा रिश्ता नकली होता, तो हम पहले हफ्ते में ही स्वीकार नहीं करते। शायद कुछ और समय इसे घसीटते और सस्पेंस बनाते। मुझे भी लगता है कि, अगर लोगों के 10-15 साल साथ रहने के बाद रिश्ते टूट सकते हैं, तो हम 3 दिनों में प्यार में क्यों नहीं पड़ सकते हैं?”
(ये भी पढ़ें- राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी: एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग के लिए चुना इस डिजाइनर का लहंगा)
इसके आगे मायशा का कहना है कि, प्यार वैलिडिटी, पीरियड और एक्सपायरी डेट के साथ नहीं होता है। प्लेबैक सिंगर ने ईशान सहगल के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा, “बिग बॉस के घर में एक सप्ताह बाहरी दुनिया के एक महीने की तरह है, क्योंकि आप शो में एक-दूसरे के साथ बहुत सारा समय बिताते हैं। बाहरी दुनिया में, जब आप किसी को डेट कर रहे होते हैं, तो आप उस व्यक्ति के साथ थोड़ा समय बिताते हैं, लेकिन शो में आप उठते हुए, सोते हुए, खाते हुए और 24 घंटे एक-दूसरे के साथ बिना किसी जल्दबाजी के बात कर रहे हैं।”
अपनी बात जारी रखते हुए मायशा ने कहा, “हम एक साथ इतना समय बिता रहे थे, जो मुझे लगता है कि, एक महीने जैसा है। साथ ही, मैं नहीं इस बात से सहमत नहीं हूं कि, प्यार की वैधता, अवधि या समाप्ति तिथि नहीं हो सकती है, जब होना होता है, हो जाता है।”
वहीं, ईशान सहगल ने भी इसी इंटरव्यू में जाहिर किया कि, उन्हें मायशा संग रिश्ते पर किए गए लोगों के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, “जो चीज मैंने मायशा के लिए महसूस किया, उसे जाहिर किया, उसे वापस नहीं लिया। अगर मैंने ऐसा किया होता, तो मैं अपने आप में नकली होता। ऐसा हमेशा नहीं होता है कि, आप पहले दोस्त बनें, फिर एक-दूसरे को पसंद करना शुरू करें और फिर कहें कि, मैं तुमसे प्यार करता हूं। प्यार में पड़ने का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं होता है।”
ईशान ने आगे कहा, “जब मैंने उन्हें प्रपोज किया, तो मैंने उनसे कहा 'जिस तरह से मैं आपसे जुड़ा हुआ महसूस करता हूं, मैंने कभी किसी और के साथ ऐसा महसूस नहीं किया'। मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं, क्योंकि मायशा के लिए मेरी भावनाएं सच्ची हैं। इंशाअल्लाह आप हमें भविष्य में भी इसी तरह से जुड़े हुए देखेंगे। अगर लोग इसे नकली समझना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि यह वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता है। मुझे पता है कि, मायशा के लिए मेरी भावनाएं क्या हैं।”
(ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को मिला प्यार, कहा- 'मैं पांच साल से खुद को एक मां और पत्नी के रूप में देखती हूं')
फिलहाल, मायशा और ईशान लोगों की बातों को अनसुना करके अपने डेटिंग पीरियड को एंजॉय कर रहे हैं। तो दोनों के रिश्ते पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।