By Shivakant Shukla Last Updated:
हाल के दिनों में ओटीटी कंटेंट के दर्शकों की संख्या में बेहिसाब इजाफे ने काजोल, शाहिद कपूर, सलमान खान, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य जैसे कई लीड एक्टर्स को नए-नए किरदार निभाने और रोमांचक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है।
'अमेज़न प्राइम वीडियो', 'ZEE5', 'नेटफ्लिक्स', 'SonyLIV' और ऐसे ही तमाम ओटीटी प्लेटफार्मों ने न केवल मशहूर अभिनेताओं के लिए बल्कि जितेंद्र कुमार, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत और अन्य स्टार्स को भी अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक अच्छे मंच के रूप में काम किया है। चूंकि लीड एक्टर्स अब बड़े पर्दे तक ही सीमित नहीं हैं, ऐसे में इन बड़े सितारों की फीस के कारण कई ओटीटी शोज और फिल्मों के कुल प्रोडक्शन बजट में काफी वृद्धि देखी गई है।
सैफ अली खान इन डायनमिक कंटेंट को अपनाने वाले बॉलीवुड के पहले बड़े नामों में से एक थे। उन्होंने 'नेटफ्लिक्स' की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी के साथ मिलकर काम किया। 'डीएनए' के अनुसार, 52 वर्षीय अभिनेता ने नेटफ्लिक्स ड्रामा के पहले आठ एपिसोड के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए।
तब से, कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने ओटीटी के लिए इंगेजिंग कंटेट तैयार करने के लिए टैलेंटेड फिल्म निर्माताओं के साथ मिलकर काम किया है। हालांकि, एक भारतीय अभिनेता ऐसे हैं, जिन्होंने एक ओटीटी शो के लिए 125 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली है।
'मिंट' के अनुसार, 'बिग बॉस ओटीटी' सेकेंड सीज़न के होस्ट के रूप में करण जौहर की जगह लेने वाले सलमान खान पॉपुलर रियलिटी शो के एक एपिसोड के लिए 12.5 करोड़ रुपए का भुगतान चेक लेते हैं। हालांकि, वह अभी भी ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता नहीं हैं।
कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सब कुछ
'इंडिया टुडे' और 'डीएनए' के अनुसार, अजय देवगन ने साल 2022 में अपने डिजिटल डेब्यू, 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के प्रत्येक एपिसोड के लिए 18 करोड़ रुपए कमाए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बॉलीवुड अभिनेता ने साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर से कुल 125 करोड़ रुपए कमाए। यह इदरीस एल्बा अभिनीत ब्रिटिश सीरीज 'लूथर' का आधिकारिक रीमेक है। इस सीरीज़ में देवगन के अलावा राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी, ईशा देओल और अश्विनी कालसेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन ने पिछले तीन दशकों में 'सिंघम', 'दृश्यम', 'गोलमाल', 'हम दिल दे चुके सनम' समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। देवगन के परफॉर्मेंस ने उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार 'पद्म श्री' सहित कई पुरस्कार भी दिलाए हैं।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के निर्माता समीर नायर ने पुष्टि की है कि टीम जल्द ही दूसरे सीज़न के साथ वापस आएगी। इतना ही नहीं, नायर ने यह भी बताया कि टीम एक अन्य ओरिजनल आइडिया पर भी काम कर रही है।
'डीएनए' के मुताबिक, डिजिटल सर्किट में एक पॉपुलर नाम बनकर उभरे पंकज त्रिपाठी ने 'नेटफ्लिक्स' के 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' का हिस्सा बनने के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 46 वर्षीय अभिनेता ने 'मिर्ज़ापुर' के दूसरे सीज़न के लिए 10 करोड़ रुपए का पेमेंट लिया। ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अन्य अभिनेता मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, जितेंद्र कुमार, बॉबी देओल और कई अन्य हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक: जानें 'बिग बॉस' 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में
फिलहाल, अजय देवगन के 125 करोड़ फीस लेने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।