By Pooja Shripal Last Updated:
'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) ग्रैंड तरीके से शुरू हो चुका है और पूरे देश में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। 'आईपीएल 2024' में भी हर टीम ट्रॉफी जीतने के लिए जी-जान से रणनीति बनाकर खेल रही है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, 'आईपीएल 2024' नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 230.45 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
नीलामी में 214 भारतीयों और 119 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 333 क्रिकेटरों की नीलामी हुई थी। हालांकि, केवल 72 खिलाड़ी ही कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे। एक्टर शाहरुख खान के स्वामित्व वाली 'कोलकाता नाइट राइडर्स' (KKR) ने 'आईपीएल' 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
वहीं, 'मुंबई इंडियंस' और 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' (RCB) जैसी कुछ फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले ही अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए कुछ खास कदम उठाए, जैसे 'RCB' ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा। जबकि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की टीम 'मुंबई इंडियंस' ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने दस्ते में शामिल करने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च किए और उन्हें रोहित शर्मा की जगह कैप्टन बनाया। बावजूद इसके हार्दिक इस सीजन के सबसे महंगे कैप्टन नहीं हैं।
यहां हम आपको आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कप्तान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछली बार 'गुजरात टाइटन्स' को जिताने वाले और इस बार मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या नहीं हैं।
Rohit Sharma से Virat Kohli तक: वो भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्हें BCCI से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
दरअसल, इस बार जो सबसे महंगा कप्तान है, वह 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐतिहासिक 'विश्व कप' जिताने वाले पैट कमिंस हैं, जिन्हें 'सनराइजर्स हैदराबाद' ने नया कप्तान बनाया है। उन्होंने ऑरेंज टीम में एडेन मार्कराम की जगह ली है। इसके साथ ही वह 'आईपीएल 2024' में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान भी बन गए हैं।
'SUN ग्रुप' के कलानिधि मारन के स्वामित्व वाली हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सेवाएं हासिल करने के लिए 20.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिन्होंने 2023 विश्व कप के दौरान अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था। पैट कमिंस ने केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 'लखनऊ सुपर जायंट्स' (LSG) टीम का नेतृत्व करने के लिए 17 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कप्तानों की लिस्ट में ऋषभ पंत (DC) और हार्दिक पांड्या (MI) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
बता दें कि फरवरी में 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' (बीसीसीआई) ने 'आईपीएल 2024' क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया था। उद्घाटन मैच 22 मार्च को चेन्नई में 'चेन्नई सुपर किंग्स' और 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' के बीच खेला गया था।
Rohit Sharma से Virat Kohli तक: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
फिलहाल, पैट कमिंस के सबसे महंगे कप्तान होने के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।