By Pooja Shripal Last Updated:
'एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड' भारत के कृषि क्षेत्र के सबसे बड़े ग्रुप्स में से एक है, जिसे आमतौर पर 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' के नाम से जाना जाता है। कंपनी का नेतृत्व वर्तमान में निखिल नंदा (Nikhil Nanda) कर रहे हैं, जिनके दादा हर प्रसाद नंदा और युडी नंदा ने 1944 में इस कंपनी की स्थापना की थी। 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में काम करती है।
कथित तौर पर ऑटोमोटिव कंपनी की कीमत करोड़ों में है और इसके अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा हैं, जिन्हें कृषि मशीनरी उद्योग में भारत के सबसे दूरदर्शी एंटरप्रेन्योर्स में से एक माना जाता है। यह 2021 की बात है जब 'बिजनेस टुडे' द्वारा निखिल नंदा को ऑटोमोटिव क्षेत्र में बेस्ट सीईओ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि 2001 में विश्व आर्थिक मंच ने उन्हें वैश्विक नेताओं के रूप में पांच भारतीयों में नामित किया था, जिसने एक बार फिर बड़े मंच पर निखिल की प्रतिभा की छाप छोड़ी थी।
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो निखिल ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से शादी की है और ज्यादातर लोग निखिल को अमिताभ के दामाद के रूप में ही जानते हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा।
निखिल नंदा का जन्म 18 मार्च 1974 को नई दिल्ली में उनके माता-पिता राजन नंदा और रितु नंदा के घर हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन थे और 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' में काम करते थे, निखिल की मां रितु एक जीवन बीमा कंपनी में काम करती थीं। निखिल नंदा की शिक्षा की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के 'द दून स्कूल' से पूरी की थी।
इसके बाद, निखिल नंदा अमेरिका चले गए और 'बिजनेस मैनेजमेंट इन फाइनेंस एंड मार्केटिंग' में डिग्री पूरी करने के लिए 'पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय' के 'व्हार्टन बिजनेस स्कूल' में प्रवेश लिया। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, निखिल कथित तौर पर भारत वापस आ गए और अपने फैमिली बिजनेस में एंट्री करने से पहले कई कंपनियों में काम किया।
जब Shweta Bachchan को Hrithik Roshan से हो गया था प्यार! Nikhil Nanda से अलग होने की थी अफवाह, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अक्टूबर 2005 में उन्होंने 31 साल की उम्र में 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के पद पर काम करना शुरू किया। तब से, निखिल नंदा अपने फैमिली बिजनेस को संभाल रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल नंदा की कंपनी 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' का रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपए है और दुनिया भर में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।
बता दें कि निखिल नंदा की मां रितु नंदा भारतीय सिनेमा के पहले परिवार द कपूर्स खानदान से ताल्लुक रखती हैं। वह महान अभिनेता और हिंदी सिनेमा के 'शोमैन' राज कपूर और कृष्णा कपूर की बेटी हैं। रितु के चार भाई-बहन हैं, रीमा कपूर, राजीव कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर। इस तरह निखिल नंदा, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और आधार जैन जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के चचेरे भाई भी हैं।
निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की शादी 16 फरवरी 1997 को हुई थी और लगभग 10 महीने बाद 6 दिसंबर 1997 को कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी नव्या नवेली नंदा का स्वागत किया। उसके बाद, 23 नवंबर 2000 को बेटे अगस्त्य के जन्म के बाद उनका परिवार पूरा हो गया।
जब अमिताभ बच्चन बेटी की विदाई पर हुए भावुक, अनदेखी फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, निखिल नंदा के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।