By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी कुल संपत्ति 116.1 बिलियन डॉलर के साथ बिजनेस की दुनिया पर राज कर रहे हैं। उनके साथ-साथ उनके परिवार का हर एक सदस्य काफी मशहूर है, जिनके बारे में जानने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। जहां मुकेश की पत्नी नीता अंबानी और बच्चों आकाश, ईशा व अनंत के बारे में सभी जानते हैं, वहीं अंबानी परिवार के कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं और इन्हीं में से एक हैं उनकी भांजी नयनतारा कोठारी (Nayantara Kothari)।
नयनतारा कोठारी 'कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स' के दिवंगत अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम कोठारी व मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी की बेटी हैं। नयनतारा 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के दिवंगत संस्थापक धीरूभाई अंबानी की बड़ी नातिन हैं। उनके पिता भद्रश्याम कोठारी की मृत्यु के बाद, नयनतारा की मां और उनके छोटे भाई अर्जुन कोठारी ने क्रमशः अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फैमिली बिजनेस की बागडोर संभाली। 'डीएनए इंडिया' 'ICICIdirect' और 'मेजर शेयरहोल्डिंग' के अनुसार, 'कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स' का मार्केट पूंजीकरण 435 करोड़ रुपए है।
धीरूभाई अंबानी की बेटियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानें कहां हुई है इनकी शादी
नयनतारा की बात करें, तो वह एक हाउसवाइफ हैं और लोगों की नजरों से दूर एक साधारण लाइफस्टाइल जीती हैं। वह 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' की पूर्व छात्रा हैं। 'कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग' और 'डीएनए इंडिया' के मुताबिक, नयनतारा के पास भी अपनी मां और भाई की तरह 'कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स' में बड़े शेयर हैं।
2013 में नयनतारा कोठारी ने मीडिया दिग्गज और बिजनेसमैन शमित भरतिया से शादी की थी। शादी करने से पहले दोनों सालों से अच्छे दोस्त थे। शमित 'जुबिलेंट इंडस्ट्रीज' में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं, जिसे उनके पैरेंट्स श्याम सुंदर भरतिया और शोभना भरतिया द्वारा चलाया जा रहा है। 'डीएनए इंडिया' के अनुसार, 'जुबिलेंट इंडस्ट्रीज' का बाजार पूंजीकरण 37,000 करोड़ रुपए से अधिक है और नोएडा बेस्ड 'डोमिनोज़' व 'डंकिन डोनट्स' जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भारत में लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। शमित 'एचटी मीडिया ग्रुप' के निदेशक भी हैं। जहां तक उनकी शैक्षिक योग्यता की बात है, शमित के पास अमेरिका के 'डार्टमाउथ कॉलेज' से अर्थशास्त्र की डिग्री है।
(ये भी पढ़ें: धीरूभाई अंबानी की बहन त्रिलोचनाबेन के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानें क्या करते हैं उनके पोते)
नयनतारा अपनी जॉइंट फैमिली के बेहद करीब हैं, जिनमें उनकी नानी कोकिलाबेन अंबानी और उनकी कजिन सिस्टर ईशा अंबानी शामिल हैं। उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। उनकी शादी से पहले के उत्सवों के लिए मुकेश और अनिल अंबानी दोनों ने अपनी महंगी संपत्तियों पर भव्य कार्यक्रमों की मेजबानी की थी, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था।
फिलहाल, आपको नयनतारा कोठारी के बारे में ये जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।