By Shivakant Shukla Last Updated:
90 के दशक के पॉप म्यूजिक में एक खूबसूरत लड़की थी, जो फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'अय्यो रामा' में एक्टिंग करने के बाद सेंसेशन बन गई। बाद में उन्हें सलमान खान के साथ 'जिद ना करो ये दिल का' सहित कई म्यूजिक वीडियो में देखा गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिव्या खोसला (Divya Khossla) की, जिन्होंने बाद में फिल्मों में कदम रखा और अपने खूबसूरत लुक व मनमोहक मुस्कान से लाखों दिलों पर राज किया। हालांकि, उन्होंने कभी ग्लैमर की दुनिया में आने का सपना नहीं देखा था, लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था।
दिव्या की शादी 'टी-सीरीज' के प्रमुख भूषण कुमार से हुई है और कपल का एक बेटा भी है। इस समय अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपने इंस्टा हैंडल पर अपने नाम से अपने पति का सरनेम 'कुमार' हटाने के बाद से सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं, दिव्या ने कथित तौर पर अपने पति भूषण कुमार के म्यूजिक लेबल 'टी-सीरीज' को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स भूषण कुमार से उनके तलाक की अटकलें लगाने लगे।
जैसा कि दिव्या इस समय सुर्खियों में हैं, तो आइए हम दिव्या की एक सिपंल गर्ल से सफल अभिनेत्री व फिल्म निर्माता तक की जर्नी पर नजर डालें।
20 नवंबर 1987 को जन्मी दिव्या खोसला दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली बढ़ीं। उनकी मां एक शिक्षिका थीं और उनके पिता के पास दिल्ली में एक छोटा सा प्रिंटिंग प्रेस था, जहां शादी के कार्ड छपते थे। जब तक वह 10वीं कक्षा में थीं, तब तक परिवार किराए के मकान में रहता था। एक छात्रा के रूप में दिव्या बहुत अध्ययनशील थीं और हमेशा अव्वल आती थीं। अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के बाद दिव्या ने 'दिल्ली विश्वविद्यालय' के 'जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज' से बी.कॉम ऑनर्स के साथ ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। उनकी मां हमेशा चाहती थीं कि दिव्या अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और उन्होंने उन्हें कभी कोई फिल्म देखने की इजाजत नहीं दी।
कॉलेज में रहते हुए दिव्या को मॉडलिंग के कई ऑफर मिलने लगे। 18 साल की उम्र में उन्होंने विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी थी। चूंकि उनकी मां आर्मी बैकग्राउंड से थीं, इसलिए उन्होंने दिव्या को कभी मॉडलिंग से हतोत्साहित नहीं किया, हालांकि उनके पिता इस बात से सहमत नहीं थे। 20 साल की उम्र में दिव्या मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए अकेले ही मुंबई आ गईं।
मुंबई आने के एक साल के भीतर उन्हें सलमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो मिल गया। साल 2004 में दिव्या को उनकी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म 'लव टुडे' उदय किरण के साथ मिली और उसी वर्ष उन्होंने अक्षय कुमार और बॉबी देओल के साथ अनिल शर्मा की फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के साथ बॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत की।
बाद में दिव्या ने अभिनय से ब्रेक लेकर निर्देशन पर ध्यान केंद्रित किया और सिनेमैटोग्राफी व एडिटिंग का कोर्स किया। 20 म्यूजिक वीडियो का निर्देशन करने के बाद दिव्या ने 2014 में अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'यारियां' बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। उन्होंने 2015 में फिल्म 'रॉय' से एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की और 'खानदानी शफाखाना', 'बाटला हाउस' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया। दिव्या की दूसरी निर्देशित फिल्म 'सनम रे' थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी। उन्होंने 2017 में शॉर्ट फिल्म 'बुलबुल' के साथ अभिनय में वापसी की। 'बुलबुल' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड' भी मिला।
फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला की पहली बार भूषण कुमार से मुलाकात हुई थी। दिव्या की सुंदरता से प्रभावित होकर भूषण ने उन्हें लुभाने की कोशिश की। चूंकि दिव्या को भूषण की कैसानोवा छवि के बारे में पता था, इसलिए वह पीछे हट गईं, लेकिन उन्होंने दिव्या को जीतने की पूरी कोशिश की। भूषण दिव्या को लेकर इतने सीरियस थे कि उन्होंने अपने चचेरे भाई अजय कपूर को दिव्या से बात करने के लिए दिल्ली भेजा था। बाद में उन्होंने दिव्या और उनके परिवार को अपनी बहन की शादी में आमंत्रित किया और उनके संबंधित परिवार एक-दूसरे से मिले।
एक न्यूज पोर्टल के साथ थ्रोबैक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इसके बारे में बात की थी और कहा था, “उन्होंने मुझे अपने परिवार के साथ दिल्ली में अपनी बहन की शादी के लिए आमंत्रित किया और तभी मेरे माता-पिता उनसे मिले और इतनी उपलब्धियों के बाद भी उनकी विनम्रता के कारण उन्होंने उन्हें तुरंत पसंद कर लिया। मेरी मां ने मुझे उनसे शादी करने के लिए प्रेरित किया और तब तक मैं भी उन्हें पसंद करने लगी थी। इस प्रकार, हमने शादी कर ली।"
दिव्या खोसला और भूषण कुमार की शादी 13 फरवरी 2005 को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में हुई थी। वह सिर्फ 21 साल की थीं, जब उनकी शादी 'टी-सीरीज' के प्रमुख से हुई। इस साधारण शादी के बाद दो भव्य रिसेप्शन हुए, जिसमें इंडस्ट्री के सभी बड़े नाम मौजूद थे। 2011 में दिव्या और भूषण ने अपने बच्चे रुहान का स्वागत किया।
जब भूषण कुमार के मैसेज को दिव्या खोसला ने किया था इग्नोर, तो टी-सीरीज के मालिक ने उठाया था ये कदम, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सिंगर सोनू निगम ने भूषण कुमार पर एक्टर की छवि खराब करने के आरोप लगाए थे। सोनू ने भूषण पर इंडस्ट्री में नए टैलेंट को मौका न देने का भी आरोप लगाया था। सोनू के आरोपों के जवाब में दिव्या ने एक वीडियो पोस्ट किया था और सोनू निगम पर हमला करते हुए उन्हें 'कृतघ्न' भी कहा था।
साल 2018 में भूषण कुमार तब सुर्खियों में आए, जब एक अभिनेत्री ने उन पर 'मी टू' आंदोलन के मद्देनजर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भूषण ने तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट के बदले उनसे फिजिकल फेवर की डिमांड की थी। जब उन्होंने इनकार कर दिया था, तो उन्हें न सिर्फ फिल्म से निकाल दिया गया बल्कि गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। उस दौरान यह दिव्या ही थीं, जो अपने पति के सपोर्ट में आईं और सभी खबरों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने मूल्यों और सिद्धांतों से भरे अपने पति भूषण की तारीफ भी की थी।
उसी पर एक सार्वजनिक बयान जारी करते हुए दिव्या ने कहा था, “मेरे पति की कंपनी 'टी-सीरीज' आज जिस मुकाम पर है, वह पूरी तरह से कड़ी मेहनत के दम पर है। यहां तक कि लोग भगवान कृष्ण के विरुद्ध भी खड़े हो गए थे, जो प्रशंसनीय हैं। हालांकि #metoo आंदोलन समाज को साफ करने के लिए है, लेकिन यह दुखद है कि कुछ लोगों ने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। मैं अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हूं, क्योंकि उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया है। वह मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण व्यक्ति हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग बिना तथ्यों और सबूतों के आधारहीन आरोप लगाते हैं।''
'फिल्मी स्टोरीज' पोर्टल के अनुसार, दिव्या खोसला की नेट वर्थ 206 करोड़ रुपए से अधिक है। उनकी एक महीने की कमाई करीब 24 करोड़ रुपए है। वह एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोड्यूसिंग के जरिए भी कमाई करती हैं। उनके पास कई बेहद महंगी कारें भी हैं, जिनमें 'रॉल्स रॉयस कलिनन', 'ऑडी A8L', 'बेंटले फ्लाइंग स्पर' शामिल हैं। वहीं, 'टी-सीरीज' कंपनी की मार्केट वैल्यू इस समय करीब 4100 करोड़ रुपए है।
Divya Khossla के पति Bhushan की टीम ने तलाक की अफवाहों को किया खारिज, सरनेम हटाने की बताई वजह...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सबसे बड़े संगीत लेबल्स में से एक के साथ जुड़े होने के बावजूद दिव्या खोसला ने अपने दम पर अपने लिए रास्ता बनाया है। वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।