By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने कमेंट को लेकर, तो कभी अपनी पोस्ट को लेकर। हालांकि, इस बार उनकी मां मीरा रौतेला (Meera Rautela) चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की फोटो शेयर की है, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, मीरा रौतेला ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर क्लिक की गई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। इस अस्पताल में ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की है, जो किसी मंदिर की है, जिसमें मीरा काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा है, 'सब कुछ ठीक है बेटा चिंता मत करो @urvashirautela।' अब उनकी इस पोस्ट को लेकर मीरा को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मीरा रौतेला ने जैसे ही ये तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर कीं, वैसे ही नेटिजंस ने उन्हें फटकारना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'व्हाट्सएप या कॉल करके भी ये बात बताई जा सकती है।' मीरा ने भी यूजर के इस सवाल का जवाब दिया और लिखा, 'बुद्धू, तुम्हें यह कैसे पता।' हालांकि, ट्रोल किए जाने के बाद मीरा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट से हटा ली हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को देहरादून में ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई थी और पूरी तरह से जल गई थी। दुर्घटना के वक्त ऋषभ कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 'बीसीसीआई' के अनुसार, ऋषभ की पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। समाचार एजेंसी 'एएनआई' के सूत्रों के मुताबिक, 6 जनवरी 2022 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
ऋषभ को इलाज के लिए जब मुंबई लाया गया, तो एक्ट्रेस उर्वशी को उस अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। हालांकि, उन्होंने ऋषभ से मुलाकात की थी या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने अस्पताल की एक मोनोक्रॉम तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'मानसिक प्रताड़ना' भी कहा था। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह हिंट दिया था कि वह क्रिकेटर पंत के लिए प्रार्थना कर रही हैं। तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मीरा की ट्रोलिंग पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।