By Pooja Shripal Last Updated:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने साल 2016 में अभिनेता शरमन जोशी के साथ फिल्म '1920 लंदन' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि, उसके बाद वह हिंदी फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आईं। वह अगली बार संदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'सफेद' में दिखाई देंगी, जो 29 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। इस समय वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने अपनी कजिन सिस्टर्स प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की।
22 दिसंबर 2023 को मीरा चोपड़ा और संदीप सिंह अपनी फिल्म 'सफ़ेद' पर विस्तार से चर्चा करने के लिए सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर शामिल हुए। अपनी बातचीत के दौरान मीरा ने साझा किया कि उनका अपनी दोनों चचेरी बहनों प्रियंका चोपड़ा जोनस और परिणीति चोपड़ा के साथ हमेशा दूर का रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ 'क्लोज फ्रेंड' होने का दिखावा करना सही नहीं होगा, क्योंकि रियल में वे वैसी नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, “शुरू से ही हमारे बीच इतनी क्लोजनेस नहीं थी कि हम यहां दोस्त जैसे लगें। वह नकली होगा, लेकिन मैं कह सकती हूं कि जब तीन या चार लड़कियां इंडस्ट्री में आती हैं, तो वे एक-दूसरे की मदद करती हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो मदद मांगती हूं और यहां तक कि उन्होंने भी कभी कोई मदद की पेशकश नहीं की।''
मीरा चोपड़ा ने चोपड़ा परिवार की फैमिली बॉन्डिंग के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा के परिवार के साथ उनके मजबूत रिश्ते हैं। मीरा 2018 में निक जोनस के साथ प्रियंका की शादी में भी शामिल हुई थीं। हालांकि, लंबे समय से चले आ रहे फैमिली इश्यूज की वजह से परिणीति चोपड़ा के साथ उनका रिश्ता उतना करीबी नहीं है। मीरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह सितंबर 2023 में राघव चड्ढा के साथ परिणीति की शादी में शामिल नहीं हुई थीं।
मीरा ने कहा, “जब परिवार बात नहीं करते हैं, तो मैं उस सीमा को पार नहीं करना चाहती, जिससे मेरे परिवार को ठेस पहुंचे। परिणीति के साथ कभी फैमिली वाली बात ही नहीं थी। प्रियंका के परिवार से मैं आज भी बहुत करीब हूं... प्रियंका हमेशा बहुत उदार रही हैं, लेकिन एक जो सिस्टरहुड होता है ना... वो मिसिंग है और वो मेरी तरफ से मिसिंग नहीं है। मैंने हमेशा प्यार की उस शाखा को आगे बढ़ाया है, लेकिन वह पारस्परिक भी तो होना चाहिए?"
'इंडिया टुडे' के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में मीरा चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष के बारे में अपनी भावनाओं को साझा किया था। उन्होंने बताया था कि संघर्ष उनके जीवन का अंतिम सत्य बन गया है और वह काम के लिए लोगों के पीछे भागते-भागते थक गई हैं। उन्होंने आगे अपने विचारों का खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अधिक अवसर मिलने चाहिए, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नौ वर्षों के दौरान वह केवल चार प्रोजेक्ट्स पर ही काम कर पाई हैं।
उसी साक्षात्कार के दौरान मीरा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म पर अपनी राय जाहिर की और बताया कि 'सफेद' जैसी फिल्में उनके लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने का मौका देती हैं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि लोग कनेक्शन और रिश्तों से अधिक टैलेंट को महत्व देना शुरू कर देंगे। मीरा ने अपने फैमिली रिलेशन के कारण गैर-अभिनेताओं द्वारा फिल्मों में मेन रोल निभाने के प्रचलन पर भी निराशा व्यक्त की। उनका मानना है कि टैलेंट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और यह तभी होगा, जब दर्शक सच्ची प्रतिभा की सराहना करना और उसे पहचानना शुरू करेंगे।
फिलहाल, मीरा चोपड़ा द्वारा किए गए खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।