By Vidushi Gupta Last Updated:
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) अपने करियर के पीक पर US चली गई थीं और बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। लेकिन अब जब एक्ट्रेस के बच्चे सेटल हो गए हैं, तब मीनाक्षी फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात की है।
दरअसल, ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा, “मेरी शादी 1995 में हुई थी और मैं उस दौरान ही USA चली गई थी, जहां मैं अपने दो बच्चों (जोश मैसूर और केंद्र मैसूर) के साथ रहती हूं। मेरी बेटी वर्किंग है और मेरा बेटा जल्द ही सितंबर में कॉलेज ज्वाइन करने वाला है। मेरे यहां दोस्त हैं, मैं उनके साथ टाइम स्पेंड करती हूं। अमेरिका में भारत से विपरीत हमें अपना घर का काम खुद ही करना पड़ता है, तो मैं घर और बगीचे की देखभाल में काफी बिजी रहती हूं। हम लोग बाकी नॉर्मल फैमिलीज की तरह ही हैं। हमारी फैमिली में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, हम साथ में हंसते और रोते हैं।”
(ये भी पढ़ें: मीनाक्षी शेषाद्रि की लव लाइफ: कुमार सानू से जुड़ा था इनका नाम, जानें इन दिनों कहां हैं एक्ट्रेस)
जब एक्ट्रेस से उनके रियल नाम शशिकला के बारे में पूछा गया, तो इस पर मीनाक्षी ने कहा, “साउथ इंडियन फैमिलीज में हमारा ट्रेडिशन है कि बाबा, चाची और पेरेंट्स बच्चे को नाम देते हैं। जिस साल मैं पैदा हुई, मेरे बाबा मदुरई में मीनाक्षी मंदिर गए थे और उन्होंने फैसला किया था कि, अगर फैमिली में लड़की पैदा हुई, तो वो उनका नाम मीनाक्षी रखेंगे। लेकिन मेरी मां ने मेरी बहन के नाम निर्मला से मैच करने के लिए मेरा नाम शशिकला रख दिया और घर में मुझे चेरी बुलाया जाता था। मुझे वास्तव में कोई शशिकला नहीं बुलाता था।”
एक्ट्रेस ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “जब सुभाष जी (डायरेक्टर) मुझसे मिले, मैं पहले ही मीनाक्षी थी, लेकिन जब मनोज जी (डायरेक्टर) मुझसे मिले, मैं शशिकला थी। मैंने उस समय तुरंत ही 'मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट' जीता था और उन्होंने मुझसे कहा कि, चूंकि शशिकला नाम की एक पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस पहले ही थीं, इसलिए मैंने अपने लिए कोई दूसरा नाम चूज कर लिया। मनोज जी को मेरे बाबा की चॉइस का नाम ज्यादा ब्यूटीफुल लगा। सुभाष जी ने मुझे बाद में कास्ट किया और बाद में उन एक्ट्रेसेस जिनके नाम M से स्टार्ट होते हैं उनके साथ काम किया, तो इसलिए लोग इस बारे में न्यूज बनाने लगे।”
(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन से सुष्मिता सेन तक, ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर से भी खूबसूरत हैं उनकी बेटियां)
मीनाक्षी ने बताया, “जब मैंने शादी करने का फैसला किया, तब मुझे पता था कि, मेरे लिए एक्टिंग को जारी रखना कठिन हो जाएगा, स्पेशली तब जब मैं अपने हसबैंड से मिली जो अमेरिका में रहते हैं। मैंने अमेरिका में मैरिज के साथ काम करने के बारे में सोचा। लेकिन फिर मैंने फैसला किया कि, मैं दोनों चीजें एक साथ नहीं कर सकती हूं। मुझे अपनी कई मूवीज को शादी के बाद फिनिश करना पड़ा और मुझे कई सारे ऑफर्स आए, लेकिन मुझे उन्हें मना करना पड़ा। कई सारे मूवी मेकर्स ने ये भी कहा ‘ओह वो कभी अब एक्ट नहीं करना चाहती’।”
उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि, खबर कैसे फैलती है, लेकिन ये सच नहीं था। मैं एक ब्रेक ले रही थी। ये काफी लंबा ब्रेक हो गया, लेकिन मैं खुश हूं। मेरी कोई शिकायतें नहीं हैं। मैं अपनी फैमिली और बच्चों के लिए उनके पास रहना चाहती थी। मेरी फैमिली और दोस्त फील करते हैं कि, मैं अभी भी कमबैक कर सकती हूं। मेरे पास उस चीज का जवाब नहीं है, लेकिन मैंने फिल्ममेकर्स से बात की है और उन्होंने कहा कि, अगर मैं सच में इंट्रेस्टेड हूं, तो मेरे पास कई सारे अवसर हैं। मैं रेडी हूं।”
(ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ ने कहा- 'उसने 25 साल में ही डेटिंग शुरू कर दी थी')
मीनाक्षी से पूछा गया कि, क्या वो फिल्मों में काम करना मिस करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने सच में क्रिएटिव और आर्टिस्टिक काम और टैलेंटेड व क्रिएटिव लोगों के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को मिस किया है। मैंने अपनी क्रिएटिविटी को अपने डांस पर वर्क करते हुए साथ रखा है। मैं रोज प्रैक्टिस करती हूं और यहां US में भी मैंने डांस सिखाया है। अभी मेरा घर एक खाली घोंसला होने वाला है। मेरी बेटी ने अपने जॉब के लिए घर छोड़ दिया है और मेरा बेटा कॉलेज जाने वाला है। इसलिए अब मेरे पास उनको देखने की जिम्मेदारी नहीं है। ये मेरे लिए नए अवसरों को एक्सप्लोर करने का अच्छा समय है।”
मीनाक्षी शेषाद्रि के पति का नाम हरीश मैसूर है और वो US में एक बैंकर हैं।
फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि इंडस्ट्री से लंबे ब्रेक के बाद मीनाक्षी अब फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं। तो आपकी एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।