By Pooja Shripal Last Updated:
रैपर-म्यूजिशियन एमसी स्टेन (Mc Stan) ने जब से 'बिग बॉस 16' के विनर का खिताब अपने नाम किया है, तब से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। एमसी स्टेन शो की शुरुआत से ही फैंस के पसंदीदा बने हुए थे। 'बिग बॉस' ने एमसी स्टेन की पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा किया है। हालांकि, स्टेन का शुरुआती जीवन इतना अच्छा और सुविधाजनक नहीं था। उन्होंने अपनी शुरुआती लाइफ में तंगी का सामना किया था। हालांकि, झुग्गी-झोपड़ी से निकलकर स्टेन ने अपनी एक खास पहचान बनाई है और अब वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। तो चलिए उनके अब तक के शानदार सफर पर एक नजर डालते हैं।
हिप-हॉप से पहले एमसी स्टेन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने रैपिंग में आने से पहले बी-बॉयिंग डांसिंग और बीट बॉक्सिंग भी किया था। 30 अगस्त 1999 को पुणे की झुग्गी बस्तियों में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे स्टेन ने छोटी उम्र से ही आर्थिक तंगी देखी थी। अपनी शिक्षा पूरी होने से बहुत पहले ही स्टेन ने अपना संगीत करियर बनाया और हिप हॉप में अपनी एक जगह बनाई। उन्होंने परिवार और दोस्तों के काफी ताने सहे हैं और बिना पैसों के सड़कों पर रातें गुजारी हैं।
स्टेन जब छठी क्लास में थे, तब उन्होंने हिप हॉप की तरफ रुख किया। यह उनके भाई थे, जिन्होंने उन्हें अंग्रेजी कलाकारों से मिलवाया। एमसी स्टेन अंग्रेजी हिप-हॉप कलाकारों को सुनते थे और फिर लोकप्रिय रैपर्स द्वारा गाने के बोल को समझने के लिए इंग्लिश क्लासेस लेते थे। इसके बाद अपने रैप से वह एमीवे बंटाई जैसे लोकप्रिय रैप कलाकारों के साथ एक रैप फाइट में शामिल हो गए, जिससे उन्हें तीखी प्रतिक्रिया मिलने के साथ ही एक पहचान भी मिली। कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सबकुछ
बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि एमसी स्टेन के पिता महाराष्ट्र पुलिस विभाग में एक पुलिसकर्मी हैं। स्टेन को शुरू से ही पढ़ाई से ज्यादा संगीत में रुचि थी, जिसके लिए उन्हें परिवार से ताने भी सुनने को मिले। हालांकि, सफलता की ओर बढ़ते देख उन्हें उनके परिवार से पूरा सपोर्ट मिला।
सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है और यह इसी का नतीजा है कि उन्हें 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी को जीतने में फैंस का फुल सपोर्ट मिला। खबर लिखे जाने तक वर्तमान में स्टेन के 8.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स की फीस: सुंबुल तौकीर से टीना दत्ता तक, जानें कितना चार्ज ले रहे सेलेब्स
विवादों से भी स्टेन का पुराना नाता रहा है। गलत रैप शुरू करने से लेकर अपने करियर की शुरुआत में फेमस संगीत कलाकारों के साथ पंगा लेने और मारपीट के आरोप में पुलिस जांच का विषय बनने तक, एमसी स्टेन कई बार गलत कारणों से सुर्खियों में रहे। इसके बाद, उनकी पूर्व प्रेमिका औज़मा शेख ने शिकायत की थी कि उन्होंने कथित तौर पर अपने मैनेजर को उन्हें मारने के लिए भेजा था। यह घटना तब हुई, जब एमसी स्टेन और शिकायतकर्ता औज़मा शेख ने अपने ब्रेक-अप के बाद एक-दूसरे के घर के पते को सोशल मीडिया पर पब्लिक कर दिया था।
जिन लोगों ने उन्हें शो में देखा है, वे जानते हैं कि एमसी स्टेन को उनकी एक्सेसरीज बहुत पसंद हैं। कथित तौर पर उनके पास 1.5 करोड़ रुपए का एक कस्टमाइज्ड डायमंड नेकलेस है, जिस पर बोल्ड में 'हिंदी' लिखा हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार, यह सीरीज किसी हिप-हॉप सेलिब्रिटी के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी हीरे की सीरीज भी मानी जाती है। इसके अलावा, वह 60 कैरेट का डायमंड पेंडेंट भी पहनते हैं, जो '₹' का प्रतीक है। ब्रांडेड कपड़े पहनने के अलावा उनके जूते भी उतने ही महंगे हैं। शो के प्रतियोगी अक्सर एमसी स्टेन के लग्जरी आइटम्स को लेकर मजाक भी करते थे। स्टेन एक बार यह कहते हुए रो भी पड़े थे कि कैसे हर कोई इसका मजाक उड़ाता है।
फिलहाल, एमसी स्टेन की इस सफर पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।