By Pooja Shripal Last Updated:
Masaba gupta married to Satyadeep Misra: बी-टाउन में शादी की शहनाइयां गूंज रही हैं। अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने 27 जनवरी 2023 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) संग शादी कर ली है। शादी के बाद फैशन डिजाइनर मसाबा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके सामने आते ही उनके फैंस ने उन पर अपना प्यार बरसाना और शादी की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है।
मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीरों में जहां सत्यदीप पीच-पिंक शेडेड कुर्ते-पायजामे में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, मसाबा भी पिंक और मिंट ग्रीन कलर के अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा है, ''आज मेरी मेरे प्यार से शादी हुई है। आने वाली जिंदगी में नाम, प्यार, शांति, ठहराव और सबसे जरूरी मुस्कान। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे कैप्शन चुनने दिया... यह जिंदगी काफी मजेदार होने जा रही है।''
मसाबा की शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। एक्टर विक्की कौशल ने मसाबा और सत्यदीप को शादी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'बधाई हो मसाबा और सत्तू।' वहीं, अथिया और मीरा कपूर ने भी कपल को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉटस।
बता दें कि अपनी शादी के दिन मसाबा ने एक पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, जो बेहद खास है। हालांकि, उनके वेडिंग लुक में जो खास है, वह है उनकी ज्वेलरी। जानकारी के मुताबिक, मसाबा ने अपने वेडिंग आउटफिट के साथ अपनी मां नीना की ज्वेलरी पहनी है। मसाबा ने बालों का स्लीक बन बनाते हुए चांद-सूरज की आकृति वाली एक्सेसरीज कैरी की है, जो काफी यूनिक और खूबसूरत हैं। ओवर ऑल लुक की बात करें, तो पिंक कलर के अटायर में एक-दूजे को ट्विनिंग करते हुए कपल बेहद प्यारा लग रहा है।
'वोग' के साथ एक इंटरव्यू में मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी के बारे में बात की और सीक्रेट वेडिंग की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ''हमने सिंपल कोर्ट मैरिज की थी। विचार यह था कि इसे बहुत छोटा रखा जाए और हमारे तत्काल परिवार की उपस्थिति में की जाए। हम चाहते थे कि यह बहुत प्राइवेट हो, क्योंकि हमें लगा कि ऐसा करना सही था और हम आगे चलकर बड़े पैमाने पर जश्न नहीं मनाएंगे। हालांकि, करीब 80-85 करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक पार्टी होगी, जिनका सत्यदीप और मेरे साथ सार्थक रिश्ता रहा है।''
फिलहाल, हम भी मसाबा गुप्ता को शादी की ढेर सारी बधाई देते हैं।