By Pooja Shripal Last Updated:
'तेरी मिट्टी' जैसा शानदार सॉन्ग और 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायलॉग्स लिखने वाले मशहूर राइटर, कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) इस समय 'रामायण' से प्रेरित 'आदिपुरुष' फिल्म के विवादित डायलॉग्स लिखने के लिए सुर्खियों में हैं। वैसे, उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही किसी को पता हो। तो चलिए आज हम आपको उनके शुरुआती दिनों से लेकर लव लाइफ तक के बारे में बताते हैं।
एक बार जब मनोज मुंतशिर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आए थे, तब उन्होंने बताया था कि उनकी साल 1997 में शादी होने वाली थी, जो उनके प्रोफेशन की वजह से टूट गई थी। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था, “शादी 13 मई 1997 को होनी थी। मुझे अभी भी सब कुछ विस्तार से याद है। कार्ड भी छप चुके थे। अप्रैल में मेरी होने वाली दुल्हन का भाई मुझसे मिलने आया। उसने मुझसे मेरी लाइफ की प्लानिंग के बारे में पूछा। मैंने उनसे कहा कि मैं गीतकार बनना चाहता हूं। उसने कहा- 'वो तो ठीक है, लेकिन उसके अलावा करियर में क्या करोगे? मैंने कहा था कि मैं फुल टाइम गीतकार बनूंगा। इसके बाद वो घर गया और फिर शादी टूटने की खबर आई।''
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा था, ''मैं उस लड़की से प्यार करता था, लेकिन मुझे शादी और लेखन में से किसी एक को चुनना था और मैंने लेखन को चुना।'' उन्होंने कहा कि इस घटना ने जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल दिया। उन्होंने कहा, "फिर मैंने तय किया कि मैं किसी के प्यार में पड़ने के बाद ही शादी करूंगा।"
मनोज मुंतशिर की पत्नी का नाम नीलम मुंतशिर है, जो इस्लामवादी पत्रकारों का समर्थन करने और कम्युनिस्ट विचारधारा की वजह से अक्सर आलोचना और आरोपों का सामना करती रहती हैं। उन्हें नीलम शुक्ला के नाम से भी जाना जाता है। वह मुंबई, महाराष्ट्र की मूल निवासी हैं और धर्म से हिंदू हैं। उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 'मुंबई विश्वविद्यालय' में पढ़ाई की है। अपने पति की तरह नीलम मुंतशिर भी एक लेखिका और कवि हैं। कपल को एक बेटे आरू शुक्ला का आशीर्वाद प्राप्त है।
27 फरवरी 1976 को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज में जन्मे मनोज मुंतशिर के पिता किसान और मां एक टीचर हैं। मनोज को बचपन से ही कविताएं लिखने का शौक था। स्कूल के दिनों से उन्होंने कविता लिखना शुरू कर दिया और दोस्तों के साथ मुशायरे में जाते थे। ग्रेजुएशन के बाद, साल 1999 में मनोज काम की तलाश में मात्र 700 रुपए लेकर मुंबई आ गए थे।
मुंबई में वह सबसे पहले भजन सम्राट अनूप जलोटा से मिले थे, जिन्होंने उन्हें एक भजन लिखने के लिए कहा था। भजन लिखने पर अनूप ने उन्हें 3000 का चेक दिया था और ये मुंबई आने के बाद मनोज की पहली कमाई थी। इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने उन्हें टीवी में ब्रेक देते हुए 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के डायलॉग लिखने के लिए दिए। इसके साथ-साथ मनोज ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'झलक दिखला जा', 'इंडियन आइडल जूनियर' जैसे रियलिटी शोज की भी स्क्रिप्ट लिखी हैं।
उन्होंने बतौर गीतकार अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म ‘U, Bomsi n Me’ से की थी। उन्होंने 2014 में श्रेया घोषाल के पहले गज़ल एल्बम 'हमनशीं' के कुछ गाने लिखे, जो चार्टबस्टर बन गए थे।
'टाइम्स नाउ हिंदी' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 47 साल के मनोज मुंतशिर आज 160 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। कार की बात करें, तो उनके पास 88 लाख की एक 'ऑडी क्यू 7' एसयूवी है।
मनोज मुंतशिर के सुपरहिट गानों में 'तेरी गलियां', 'मैं फिर भी तुमको चाहूंगा', 'देखते देखते', 'कैसे हुआ' और 'तेरी मिट्टी' शामिल हैं। उन्होंने 'बाहुबली: द बिगनिंग' के हिंदी वर्जन के डायलॉग लिखकर बतौर स्क्रिप्टराइटर अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने 'बाहुबली: द कन्क्लूजन', 'साई रा नरसिम्हा रेड्डी', 'मार्वल' के 'ब्लैक पैंथर' के हिंदी वर्जन और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों के डायलॉग्स भी लिखे हैं।
फिलहाल, आपको मनोज के बारे में ये जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।