By Kavita Gosainwal Last Updated:
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जो एक पॉपुलर शो करने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रह जाते हैं, या फिर सीरियल में उनके काम को दर्शकों द्वारा नोटिस नहीं किया जाता है। इसी वजह से कलाकारों का स्ट्रगल कभी खत्म ना होने वाला बन जाता है। टीवी एक्ट्रेस अलाइका शेख (Aalika Shaikh) ने भी कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर आया था, जब हिट शो करने के बाद भी उन्हें काम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। हाल ही में, एक्ट्रेस अलाइका शेख ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं कि, एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, अलाइका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘एयर होस्टेस’ नाम का एक प्ले किया, जिसमें उन्होंने पिया का किरदार निभाया था। इसके बाद अलाइका टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के पहले सीजन में केसर के रोल में नजर आई थीं। इस शो की सफलता के बाद, अलाइका ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया, जिसमें ‘तुम्हारी पाखी’, ‘तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे कई सीरियल्स शामिल हैं। हालांकि, इन दिनों एक्ट्रेस ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं।
(ये भी पढ़ें: मधुरा नायक टीवी इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति से नहीं करना चाहती हैं शादी, इंटरव्यू में बताई वजह)
आइए अब आपको एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, अलाइका शेख ने ‘जूम डिजिटल’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, ‘प्रतिज्ञा’ जैसा हिट शो करने के बाद भी उन्होंने कई परेशानियों का सामना किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब मैंने ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसा हिट शो किया था, तो उसके बाद मेरा एक ऐसा फेज आया था, जब मुझे कोई अच्छे रोल के लिए फोन नहीं आ रहे थे या फिर हिट शो करने के बाद भी मुझे पर्याप्त पैसे नहीं मिल रहे थे। भले ही आपको लीड रोल न मिले, लेकिन सवाल ये है कि, आपको कैरेक्टर के पैसे क्यों नहीं दे रहे हैं? पैसे नहीं होते हैं, तो काम करने में भी मजा नहीं आता है।’
(ये भी पढ़ें: कीर्ति कुल्हारी ने अपनी टूटी शादी के बारे में की बात, कहा- 'मैंने बचाने की बहुत कोशिश की थी')
अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘वो बीच वाला फेज मेरे लिए काफी खराब था। मेरे कुछ पर्सनल मुद्दे भी थे, जिसकी वजह से मैं थोड़ा लो महसूस कर रही थी। कुछ समय के लिए मैंने टीवी से दूरी बना ली थी। मैं अपना बिजनेस कर रही थी। लेकिन जब मैंने एक एक्ट्रेस के रूप में काम करना शुरू किया था, तब मुझे कई परेशानी नहीं हुई थी।’
(ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर ने बहन करीना के घर पर मनाया अपना बर्थडे, अमृता अरोड़ा ने शेयर की फोटो)
इसके आगे अलाइका शेख ने कहा कि, ‘एक ऐसा समय भी था, जब मेरे पास 1,000 रुपये नहीं थे। मेरे पास कार और घर था। आपको ये पता है कि, जब आप एक शो करते हैं, तो आप कार और घर आसानी से खरीद लेते हैं। लेकिन आपको ये भी पता होता है कि, आपको अब इतने पैसे नहीं मिलेंगे, जो पहले मिल रहे थे। उस समय आप कुछ ऐसा सोचते हैं, जिससे आपको अधिक काम मिले। एक समय ऐसा था, जब मैंने सोचा था कि, एक अच्छा अवसर मिलने पर ही मैं काम करूंगी। इस दौरान ऐसा था कि, अगर मुझे लीड रोल नहीं मिलता है, तब भी ठीक है, लेकिन कुछ अच्छा मिले, तब ही मैं करूंगी या फिर पैसे अच्छे होने चाहिए।’
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब मुझे कुछ भी नहीं मिला, तो घर और कार की ईएमआई, घर की परेशानियां बहुत कुछ एक साथ हो गया था। तब, डाउनफॉल आया था और डिप्रेशन भी आया था। लेकिन जब आप डिप्रेशन में होते हैं, तो ऊपरवाला भी आपको इससे निकालना चाहता है। उस समय अंदर से एक आवाज आती है और आप उस चीज से बाहर निकलते हैं या कोई न कोई आपको डिप्रेशन से बाहर निकालता है। अब भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं और मेरी लाइफ भी सही चल रही है।’
फिलहाल, इस इंटरव्यू से साफ है कि, अलाइका शेख ने अपनी लाइफ में स्ट्रगल का एक लंबा दौर देखा है। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।