By Pooja Shripal Last Updated:
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) ने एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल अपने डांस, बल्कि चुलबुलेपन से भी हर किसी का दिल जीत लिया और झलक की ट्रॉफी के साथ-साथ 30 लाख रुपए की प्राइज मनी भी अपने नाम की।
शो जीतने के बाद मनीषा ने कहा, “एक आम व्यक्ति के रूप में 'झलक दिखला जा' देखकर मैं अक्सर इसमें भाग लेने के बारे में कल्पना करती थी। यह शाहरुख खान से उनके बंगले 'मन्नत' में मिलने का सपना देखने जैसा था। मुंगेर (बिहार) से मुंबई तक का सफर चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प दोनों रहा है।”
'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में मनीषा ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की। साथ ही अपने चैलेंजेस पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “यह ट्रॉफी उन सभी को समर्पित है, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की और वोट दिया। मुझे लोगों से मैसेज मिले कि वे मंदिरों में जा रहे हैं, मेरी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अब, जब मैं ट्रॉफी के साथ बिहार वापस जाऊंगी, तो मैं चाहती हूं कि वे सभी लड़कियां जो कुछ बड़ा करने की इच्छा रखती हैं, वे मेरी कहानी से प्रेरित हों। उन सारी लड़कियों को मेरी जर्नी से हिम्मत मिले कि अगर मनीषा दीदी कहां से कहां पहुंच गईं, तो हम सब भी कर सकते हैं।”
जीत के पल के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ''मैं अभी भी उस पल से उबर नहीं पा रही हूं, जब मलाइका अरोड़ा ने घोषणा की थी कि 'विजेता मनीषा रानी हैं।' मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है और यह एक सपने जैसा लगता है। मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं अपनी कड़ी मेहनत और दर्शकों के समर्थन के कारण जीतूंगी, लेकिन हमेशा एक प्रतिशत डर था कि अगर मैं नहीं जीती तो क्या होगा। स्टेज पर मैं हमेशा कहती थी कि मैं जीतने के लिए वहां थी और अक्सर मंच के पीछे सोचती थी कि अगर नहीं हुआ, तो बेइज्जती हो जाएगी। अब सच में जीत गए हैं, तो बहुत खुश हूं मैं। यह अकेले मेरी जीत नहीं है, यह सबकी जीत है। मुझे लगता है कि ब्रह्मांड ने मुझे विजेता बनाने की साजिश रची है।''
मनीषा 'झलक दिखला जा 11' में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई थीं। हालांकि, वाइल्डकार्ड का जीतना मुश्किल होता है। इस बारे में मनीषा कहती हैं, ''लोग अक्सर कहते हैं कि जो लोग शुरू से ही किसी शो का हिस्सा होते हैं, वे जीतने के हकदार होते हैं। वाइल्डकार्ड प्रतियोगी आमतौर पर जीत नहीं पाते, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है। इसमें दोगुनी मेहनत लगती है। मुझे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्टेज पर किसी शो से जुड़ते हैं, मायने रखता है अपना सर्वश्रेष्ठ देना और खुद को साबित करना। अंत में दर्शक ही तय करते हैं कि विजेता कौन होगा। भले ही आप शुरू से ही शो का हिस्सा रहे हों, फिर भी आप दर्शकों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाएंगे। मैंने ढाई महीने तक कड़ी मेहनत की। हम जीते हैं तो हम सबके साथ जश्न मनाने वाले हैं। ये जीत मेरी अकेले की नहीं, सबकी है।”
मनीषा रानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए 30 सेकंड के वीडियो बनाने से लेकर 'झलक दिखला जा' पर तीन मिनट की परफॉर्मेंस देने तक का लंबा सफर तय किया है। इस पर वह कहती हैं, “मैं हमेशा एक डांसर बनना चाहती थी। घर से भागे, कोलकाता गए, डांस के लिए इतना स्ट्रगल किया, जैसे तैसे रहे, 500 रुपए में बैकग्राउंड डांस किया। बहुत कुछ किया और आज मैं एक डांस रियलिटी शो की विजेता हूं। भले ही यह सपना लगभग एक दशक बाद सच हुआ, लेकिन मैं जानती हूं कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कितना संघर्ष किया है। यदि आप मेहनती हैं और दुनिया कहती है कि यह संभव नहीं है, आपको बस खुद पर विश्वास करने की जरूरत है।''
Manisha Rani: वेट्रेस से 'BB OTT 2' की सेकंड रनर-अप बनने तक, बेहद इंस्पायरिंग है उनकी जर्नी
उन्होंने आगे कहा, ''हमने वो सब किया है जो हमारी औकात के बाहर था, हमने वो सारे सपने देखे हैं जो शायद कभी मुमकिन नहीं थे। मेरी मेहनत रंग लाई। जब मैं 'झलक दिखला जा' देखते समय उसमें भाग लेने के अपने सपने को बताती थी, तो मेरा परिवार अक्सर यह सोचकर हंसता था कि यह संभव नहीं होगा। अगर आपने 2012 की मनीषा से पूछा होता, ये जीत औकात के बाहर थी। यह वैसा ही था जैसे कोई आम आदमी शाहरुख खान से उनके बंगले पर मिलने का सपना देख रहा हो।''
BB OTT 2: Manisha Rani ने अपने पहले BF के बारे में की थी बात, कहा था- 'वह शादी करना चाहता था, लेकिन...', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी मनीषा रानी को ढेर सारी बधाई देते हैं। तो मनीषा के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।